September 17, 2024
  • होम
  • गुजरात: मोरबी हादसे पर भावुक हुए पीएम मोदी, कहा- 'पीड़ित परिवार से जुड़ा है मन'

गुजरात: मोरबी हादसे पर भावुक हुए पीएम मोदी, कहा- 'पीड़ित परिवार से जुड़ा है मन'

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : October 31, 2022, 11:49 am IST

गुजरात:

गांधीनगर। गुजरात के केवड़िया में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने मोरबी में पुल हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धाजंलि दी। पीएम ने कहा कि उनका मन पीड़िता परिवार के बीच है।

मोरबी के पीड़ितों से जुड़ा है मन

मोरबी में पुल गिरने की घटना पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गुजरात मैं आज यहां एकता नगर में हूं लेकिन मेरा मन मोरबी के पीड़ितों से जुड़ा हुआ है। हादसे में जिन लोगों ने जान गंवाई है मैं उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।

पीड़ित परिवारों के साथ सरकार

पीएम मोदी ने आगे कहा कि सरकार हर तरह से पीड़ित परिवारों के साथ है। गुजरात सरकार कल शाम से ही राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। केंद्र सरकार से गुजरात सरकार को हर संभव मदद दी जा रही है। एनडीआरएफ और सेना तैनात है।

कोई कमी नहीं आने दी जाएगी

प्रधानमंत्री ने कहा कि घायलों का अस्पताल में लगातार इलाज चल रहा है। हादसे की ख़बर मिलने के बाद ही सीएम भूपेंद्र पटेल मोरबी पहुंच गए थे। जांच के लिए एक कमिटी बनाई गई है। राहत और बचाव कार्य में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

कर्तव्य पथ पर रहने की संवेदना

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज राष्ट्रीय एकता दिवस हमें इस दुख की घड़ी में एकजुट होकर अपने कर्तव्य पथ पर रहने की संवेदना दे रहा है। मोरबी में राहत-बचाव कार्य में एनडीआरएफ, सेना और वायुसेना लगी हुई है। लोगों की दिक्कतें कम से कम हो इसे प्राथमिकता दी जा रही है।

आर्थिक मदद की घोषणा की गई

बता दें कि मोरबी पुल हादसे को लेकर पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को दो लाख और घायलों को 50 हजार रूपये की मदद देने का ऐलान किया है। वहीं, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मृतकों के अश्रितों को 4 लाख और घायलों को 50 हजार रूपये देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन