गुजरात: भारतीय कोस्ट गार्ड ने पकड़ी पाकिस्तानी नाव, 7 लोग गिरफ्तार

गुजरात:

गांधीनगर। गुजरात तट के पास अरब सागर में भारतीय कोस्ट गार्ड ने बुधवार को एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा है। भारतीय जल सीमा में पकड़ी गई इस नाव में 7 क्रू मेम्बर्स सवार थे। नाव को पकड़ने के बाद सभी क्रू मेम्बर्स कल रात को ओखा लाया गया। बताया जा रहा है कि सभी पकड़े गए सभी लोग अभी कोस्ट गार्ड के गिरफ्त में है। अब विभिन्न जांच एजेंसियां नाव का निरीक्षण और क्रू मेम्बर्स के साथ पूछताछ करेंगी।

इंटेलिजेंस के इनपुट आधार पर हुई कार्रवाई

बता दें कि भारतीय कोस्ट गार्ड ने ये कार्रवाई गुजरात एटीएस की इंटेलिजेंस के इनपुट आधार पर की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रारंभिक जांच में नौका में तस्करी की कोई वस्तु नहीं मिली है। अब इसकी आज ओखा में पहुंचने पर गहनता से जांच की जाएगी।

यह भी पढ़े;

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Tags

7 PakistaniGujarat ATSIndian Coast GuardInternational BorderInternational WatersnationalNational News national news hindi newsnewsPakistani BoatPakistani FishermanPakistani fishing boatPakistani in Gujaratगुजरात एटीएसगुजरात में पाकिस्तानीपाकिस्तानी नावभारतीय कोस्ट गार्ड
विज्ञापन