Advertisement

गुजरात: अस्पताल में मां-बेटी की हत्या, अलमारी और बिस्तर के नीचे मिली लाश

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में एक अस्पताल में मां और बेटी की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। शहर के कागडापीठ पुलिस थाने की सीमा के अंदर भूलाभाई पार्क में स्थित अस्पताल का ये मामला है। बताया जा रहा है कि पहले बेटी का शव ऑपरेशन थियेटर की अलमारी में मिला, इसके बाद बिस्तर […]

Advertisement
गुजरात: अस्पताल में मां-बेटी की हत्या, अलमारी और बिस्तर के नीचे मिली लाश
  • December 23, 2022 10:24 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में एक अस्पताल में मां और बेटी की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। शहर के कागडापीठ पुलिस थाने की सीमा के अंदर भूलाभाई पार्क में स्थित अस्पताल का ये मामला है। बताया जा रहा है कि पहले बेटी का शव ऑपरेशन थियेटर की अलमारी में मिला, इसके बाद बिस्तर के नीचे मां की लाश मिली।

बदबू आने पर की गई जांच

इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि मां-बेटी इलाज के लिए अस्पताल आई हुईं थी। अब इसी अस्पताल से दोनों की लाशें बरामद हुई हैं। ऑपरेशन थियेटर से लगातार बदबू आने पर जब जांच की गई तो पहले अलमारी में बेटी की लाश मिली, फिर बिस्तर के नीचे मां का शव मिला।

लोगों में बना डर का माहौल

पुलिस ने जानकारी दी है कि इस मामले में अस्पताल में कार्यरत एक व्यक्ति मनसुख को हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि कागडापीठ पुलिस थाने की सीमा के अंदर भूलाभाई पार्क के पास स्थित अस्पताल के अंदर से काफी दुर्गंध आ रही थी। जब पुलिस को सूचना मिली तो जांच में दो लोगों की हत्या का खुलासा हुआ। अस्पताल में इस तरह से शल मिलने के बाद पूरे इलाके में डर का माहौल बना हुआ है। अस्पताल के स्टाफ से लगातार मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है।

श्रद्धा जैसा एक और हत्याकांड! झारखंड में दिलदार ने पत्नी को 12 टुकड़ों में काटा

Jharkhand Murder Case: शख्स ने पत्नी की हत्या कर शव के किए कई टुकड़े, कुत्ते खाते दिखे मांस

Advertisement