अहमदाबाद। गुजरात के वडगाम से विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवानी को कल देर रात असम पुलिस ने पालनपुर के सर्किट हाउस से गिरफ्तार कर लिया. उन्हें रात में ही अहमदाबाद ले जाया गया.इसके बाद आज ट्रेन से उन्हें असम ले जाया जाएगा. अभी फिलहाल गिरफ्तारी के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
देर रात हुई गिरफ्तारी को लेकर जिग्नेश मेवानी ने कहा है कि उन्हें किसी ट्वीट के वजह से असम पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अभी तक एफआईआर की कॉपी भी उन्हें नही दिखाई गई है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार के बाद उन्हें सड़क मार्ग से अहमदाबाद और इसके बाद ट्रेन से असम के गुहावटी ले जाया जाएगा।
जिग्नेश मेवानी की गिरफ्तारी के बाद आधी रात को ही उनके समर्थक विरोध में सड़कों पर उतर आए. इस गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश दिखने को मिल रहा है. गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने इस असम पुलिस की इस कार्रवाई पर कहा कि कांग्रेस गिरफ्तारियों से डरने वाली नहीं है।
बता दें कि इसी साल के आखिरी में गुजरात विधानसभा का चुनाव होने वाला है. ऐसे में जिग्नेश मेवानी की गिरफ्तारी को गुजरात कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. जिग्नेश 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश में एक बड़ा दलित चेहरा बनकर उभरे थे. इसके बाद वो पिछले साल कांग्रेस में शामिल हो गए थे. उनकी गिरफ्तारी को लेकर प्रदेश की राजनीति में सियासत काफी गरमा गई है और कांग्रेस पार्टी इसे राजनीति से प्रेरित बता रही है।
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…