गुजरात: असम पुलिस ने विधायक जिग्नेश मेवानी को किया गिरफ्तार, गुवाहाटी ले जाया जाएगा

गुजरात: अहमदाबाद।  गुजरात के वडगाम से विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवानी को कल देर रात असम पुलिस ने पालनपुर के सर्किट हाउस से गिरफ्तार कर लिया. उन्हें रात में ही अहमदाबाद ले जाया गया.इसके बाद आज ट्रेन से उन्हें असम ले जाया जाएगा. अभी फिलहाल गिरफ्तारी के कारणों का पता नहीं चल पाया है। […]

Advertisement
गुजरात: असम पुलिस ने विधायक जिग्नेश मेवानी को किया गिरफ्तार, गुवाहाटी ले जाया जाएगा

Vaibhav Mishra

  • April 21, 2022 11:06 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

गुजरात:

अहमदाबाद।  गुजरात के वडगाम से विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवानी को कल देर रात असम पुलिस ने पालनपुर के सर्किट हाउस से गिरफ्तार कर लिया. उन्हें रात में ही अहमदाबाद ले जाया गया.इसके बाद आज ट्रेन से उन्हें असम ले जाया जाएगा. अभी फिलहाल गिरफ्तारी के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

ट्वीट से सिलसिले में हुई गिरफ्तारी

देर रात हुई गिरफ्तारी को लेकर जिग्नेश मेवानी ने कहा है कि उन्हें किसी ट्वीट के वजह से असम पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अभी तक एफआईआर की कॉपी भी उन्हें नही दिखाई गई है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार के बाद उन्हें सड़क मार्ग से अहमदाबाद और इसके बाद ट्रेन से असम के गुहावटी ले जाया जाएगा।

सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता

जिग्नेश मेवानी की गिरफ्तारी के बाद आधी रात को ही उनके समर्थक विरोध में सड़कों पर उतर आए. इस गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश दिखने को मिल रहा है. गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने इस असम पुलिस की इस कार्रवाई पर कहा कि कांग्रेस गिरफ्तारियों से डरने वाली नहीं है।

इसी साल है विधानसभा चुनाव

बता दें कि इसी साल के आखिरी में गुजरात विधानसभा का चुनाव होने वाला है. ऐसे में जिग्नेश मेवानी की गिरफ्तारी को गुजरात कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. जिग्नेश 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश में एक बड़ा दलित चेहरा बनकर उभरे थे. इसके बाद वो पिछले साल कांग्रेस में शामिल हो गए थे. उनकी गिरफ्तारी को लेकर प्रदेश की राजनीति में सियासत काफी गरमा गई है और कांग्रेस पार्टी इसे राजनीति से प्रेरित बता रही है।

 


 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement