Gujarat: मोरबी में देर शाम बड़ा हादसा, नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का गिरा स्लैब

मोरबी: गुजरात के मोरबी में एक गंभीर हादसा हो गया है. यहां निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग का एक हिस्सा ढह गया. इस घटना में पांच कर्मचारी घायल हो गए. अधिकारियों के मुताबिक यह घटना शुक्रवार शाम 8 बजे की है. जब नये भवन का भूतल भरा जा रहा था। विश्वविद्यालय के अधिकारी समेत पुलिस […]

Advertisement
Gujarat: मोरबी में देर शाम बड़ा हादसा, नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का गिरा स्लैब

Tuba Khan

  • March 9, 2024 8:05 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

मोरबी: गुजरात के मोरबी में एक गंभीर हादसा हो गया है. यहां निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग का एक हिस्सा ढह गया. इस घटना में पांच कर्मचारी घायल हो गए. अधिकारियों के मुताबिक यह घटना शुक्रवार शाम 8 बजे की है. जब नये भवन का भूतल भरा जा रहा था। विश्वविद्यालय के अधिकारी समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे

मोरबी के अग्निशमन अधिकारी देवेन्द्र सिंह जड़ेजा ने बताया कि फायर स्टेशन को रात करीब 8 बजे एक कॉल आई। कॉल में कहा गया कि मेडिकल कॉलेज का साइड स्लैब ढह गया है। हमारी टीम मौके पर पहुंची और चार लोगों को बचाया. एक व्यक्ति अभी भी फंसा हुआ था. सिर्फ उनका चेहरा नजर आ रहा है. उसका पूरा शरीर स्लैब और कंक्रीट के बीच फंसा हुआ है। सुबह करीब तीन बजे हमने उसे भी बचाया और अस्पताल पहुंचाया.

बीजेपी विधायक ने कही ये बात

मौके पर पहुंचे बीजेपी विधायक दुर्लभजीभाई देथरिया ने कहा कि मोरबी में सरकारी मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य चल रहा है. भराई के समय एक स्लैब गिर गया। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. हम सरकार से अनुरोध करेंगे कि जो भी इसके लिए जिम्मेदार है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होने चाहिए।

PM Modi in Assam: PM मोदी आज 18 हजार करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन, सेला सुरंग की भी देंगे सौगात

 

 

 

 

 

 

 

 

Advertisement