Gujarat Jasdan Vidhan Sabha bypolls Result: जसदण सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार कुंवरजी बावलिया ने जीत हासिल की. कुंवरजी बावलिया ने अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार अवसर नाकिया को 19985 हजार से अधिक वोटों से मात दी.
अहमदाबाद. Gujarat Jasdan Vidhan Sabha bypolls Result: जसदण सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार कुंवरजी बावलिया ने जीत दर्ज की है. कुंवरजी बावलिया ने अपने विरोधी कांग्रेसी उम्मीदवार अवसर नाकिया को 19985 हजार से अधिक वोटों से मात दी. इस जीत के साथ ही गुजरात में बीजेपी 100 सीटों पर पहुंच गई है.गुजरात की जसदण विधानसभा सीट पर गुरुवार को वोटिंग हुई थी.
इस जीत के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कुंवरजी बवालिया को ट्वीट कर बधाई दी. उन्होंने आगे लिखा कि यह गुजरात के लोगों के स्थायी विश्वास की जीत है, जिसने केंद्र और राज्य में भाजपा की नेतृत्व वाली सरकारों को खड़ा किया है. इसके साथ ही उन्होंने कुंवरजी बावलिया और बीजेपी को को टैग करते हुए आगे लिखा कि बधाई, जिन्होंने इस जीत को सुनिश्चित करने के लिए अथक परिश्रम किया.
Thank you very much Jasdan. This is a victory of sustainable trust people of Gujarat have put in BJP lead Governments at the centre and the state. Congratulations to Shri @kunvarjibavalia & @BJP4Gujarat karyakartas who worked tirelessly to ensure this victory. pic.twitter.com/9lIfYbZjBs
— Vijay Rupani (@vijayrupanibjp) December 23, 2018
Jasdan assembly by-poll result: BJP candidate Kunvarji Bavalia wins by 19985 votes. #Gujarat (file pic) pic.twitter.com/Du7ugaHnqK
— ANI (@ANI) December 23, 2018
कुंवरजी बावलिया को 90263 वोट मिले, वहीं कांग्रेस के अवसर नाकिया को 70283 वोट मिले हैं. गौरतलब है कि कुंवरजी बवालिया कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए थे. उन्होंने जुलाई में विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था. जिस वजह से जिस जसदण सीट पर उपचुनाव हुआ था.
कुंवरजी बावलिया की लगातार यह छठी जीत है. इसके पहले कुंवरजी बावलिया कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ते हुए और जीत हासिल करते हुए आए थे. हालांकि वह बीते दिनों कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे. इस जीत के बाद मुख्यमंत्री विजय रूपाणी जसदण में रैली निकालेंगे. उपचुनाव में कुंवरजी बावलिया ने कांग्रेस के उम्मीदवार अवसर नाकिया को करीब 20 हजार वोटों से मात दी.