गुजरात। एटीएस और कोस्टकार्ड के संयुक्त अभियान में अरब सागर के भारतीय जल सीमा जखौ से 300 करोड़ रुपये की हीरोइन जब्त की गई. गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते और भारतीय तटरक्षक बल के संयुक्त अभियान में एक पाकिस्तानी नाव अल हज को गुजरात के तट पर जखौ के पास घेर कर तलाशी ली गई, जिसमें […]
गुजरात। एटीएस और कोस्टकार्ड के संयुक्त अभियान में अरब सागर के भारतीय जल सीमा जखौ से 300 करोड़ रुपये की हीरोइन जब्त की गई. गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते और भारतीय तटरक्षक बल के संयुक्त अभियान में एक पाकिस्तानी नाव अल हज को गुजरात के तट पर जखौ के पास घेर कर तलाशी ली गई, जिसमें करीब 56 किलो मादक पदार्थ पकड़ा गया. एटीएस ने नौ पाकिस्तानी तस्करों को भी पकड़ा है.
रक्षा विभाग के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, एटीएस और तटरक्षक बल ने मिलकर अरब सागर में भारतीय जल सीमा के अंदर एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा, जिसमें 9 लोग सवार थे. एटीएस अपने साथ पकड़े गए नौ पाकिस्तानी तस्करों को भी लाई है.
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले भी भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात के भारतीय जलक्षेत्र एक पाकिस्तानी नाव को रोका था. जिसमें चालक समेत 10 लोग शामिल थे. यह सब तब हुआ जब तटरक्षक जहाज ‘अंकित’ ने शनिवार रात अरब सागर में अपने ऑपरेशन के दौरान एक पाकिस्तानी नाव ‘यासीन’ को पकड़ लिया. इस नाव में चालक दल के साथ पाकिस्तानी नागरिक भी सवार थे.
आपको बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान की नाव को बीएसएफ ने पंजाब के फिरोजपुर जिले की सीमा पर पकड़ा था. बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया था कि गश्त के दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नाव पकड़ी गई. सर्दियों में घने कोहरे का फायदा उठाकर पाकिस्तानी तस्कर ड्रग्स सप्लाई करते हैं.
हाल के दिनों में पंजाब में कई पाकिस्तानी ड्रोन भी पकड़े गए हैं. पिछले महीने, भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात एटीएस द्वारा एक संयुक्त अभियान चलाया गया था और एक पाकिस्तानी नाव को भारतीय जलक्षेत्र में रोका गया था. तलाशी के दौरान उसके पास से 77 किलो हेरोइन बरामद हुई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 400 करोड़ रुपए आंकी गई है. इस दौरान पाकिस्तानी नाव से 6 लोगों को पकड़ा भी गया है.