October 17, 2024
Advertisement
गुजरात: आज बीजेपी में शामिल होंगे हार्दिक पटेल

गुजरात: आज बीजेपी में शामिल होंगे हार्दिक पटेल

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : June 2, 2022, 10:10 am IST
  • Google News

गुजरात:

नई दिल्ली। गुजरात के युवा नेता और प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रहे हार्दिक पटेल (Hardik Patel) आज भारतीय जनता पार्टी का दामन थामेंगे। खबरों की मानें तो हार्दिक गांधीनगर स्थित भाजपा प्रदेश मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता लेंगे। इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल भी मौजूद हो सकते है। बता दें कि इससे पहले हार्दिक ने अनदेखी का आरोप लगाते हुए देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था।

चुनाव लड़ने का रास्ता साफ़

ख़बरों के मुताबिक हार्दिक बीजेपी की गुजरात इकाई के अध्यक्ष सीआर पाटिल (CR Patil) की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. उनके साथ-साथ 15,000 कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल होंगे. बता दें सियासी गलियारों में लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही हैं कि कांग्रेस से नाराज होकर इस्तीफा देने वाले हार्दिक बीजेपी में शामिल होंगे. हालांकि आज उन्होंने खुद इस बात पर विराम लगा दिया है. बीजेपी की ओर से अभी तक इस संदर्भ में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. दूसरी तरफ पाटीदार आंदोलन के दौरान उनके खिलाफ चल रहे मामले को लेकर हार्दिक को कोर्ट ने राहत दी थी. ऐसे में हार्दिक के चुनाव लड़ने का रास्ता भी साफ हो गया है.

कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

कांग्रेस में रहते हुए हार्दिक प्रदेश कार्यकारी के अध्यक्ष थे. लेकिन पार्टी में वे इस पद से खुश नहीं थे. उनका कहना था कि कांग्रेस में रहते हुए उनको फैसले लेने की स्वतंत्रता और अधिकार नहीं हैं. इसी के चलते उन्होंने पार्टी से नाराज होकर 18 मई 2022 को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. पार्टी छोड़ने से पहले उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गाँधी और पार्टी का निशाना साधते हुए कहा कि अयोध्या में प्रभु राम का मंदिर हो, नागरिकता कानून-एनआरसी का मुद्दा हो, जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाना हो या जीएसटी लागू करने का फैसला, देश लंबे समय से इनका समाधान चाहता

यह भी पढ़े;

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन