Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Gujarat GSEB 12th Science Result 2019 Declared Highlights: जारी हुआ गुजरात जीएसईबी 12वीं साइंस रिजल्ट @ gseb.org, 71.9 फीसदी स्टूडेंट सफल

Gujarat GSEB 12th Science Result 2019 Declared Highlights: जारी हुआ गुजरात जीएसईबी 12वीं साइंस रिजल्ट @ gseb.org, 71.9 फीसदी स्टूडेंट सफल

Gujarat GSEB 12th Science Result 2019 Declared Highlights: गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड आज गुरुवार 9 मई को जीएसईआबी 12वीं साइंस रिजल्ट 2019 जारी हो गया है. सुबह 7 बजे गुजरात एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.gseb.org पर GSEB HSC Science Result 2019 रिजल्ट जारी कर दिया गया. लाखों स्टूडेंट्स जीएसईबी 12वीं साइंस रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. 71.9 फीसदी स्टूडेंट सफल हुए हैं.

Advertisement
Gujarat-GSEB-12th-Science-Result-2019-Live-Updates
  • May 9, 2019 7:03 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

अहमदाबाद. www.gseb.org, GSEB 12th Science Result 2019: गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने आज यानी गुरुवार 9 मई को 12वीं साइंस सब्जेक्ट का रिजल्ट जारी कर दिया. स्टूडेंट्स गुजरात एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.gseb.org पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.  इस परीक्षा में 71.9 फीसदी स्टूडेंट सफल हुए हैं. अधिकारियों ने पहले बताया था कि 9 मई को सुबह 8 बजे गुजरात बोर्ड (जीएसईबी) 12वीं विज्ञान परीक्षा (12th Science Exam 2019) का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा, लेकिन सुबह 6 बजे के बाद ही रिजल्ट जारी कर दिया गया. स्टूडेंट्स www.gseb.org पर जाकर हायर सेकेंडरी परीक्षा का रिजल्ट चेक कर सकेंगे. इसके अलावा स्टूडेंट्स indiaresults.com और examresults.net वेबसाइट पर भी जीएसईबी 12वीं साइंस रिजल्ट 2019 देख सकते हैं.

ऐसे करें चेक GSEB 12th Science Result 2019:
– गुजरात बोर्ड 12वीं साइंस रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स जीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट www.gseb.org पर जाएं.
– जीएसईबी होमपेज पर GSEB HSC Science Result 2019 लिंक दिखेगा, इसपर क्लिक करें.

– इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, इसमें स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर समेत अन्य जरूरी जानकारी भरें और सबमिट करें.

– इसके बाद जीएसईबी 12वीं साइंस रिजल्ट आपके सामने होगा.
– स्टूडेंट्स गुजरात बोर्ड 12वीं विज्ञान का रिजल्ट डाउनलोड कर उसकी एक कॉपी का प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर आप इसका इस्तेमाल कर सकें.

यहां देखें Gujarat GSEB 12th Science Result 2019 Live Updates:

10:05 am- गुजरात बोर्ड 12वीं साइंस रिजल्ट 2019 में गुजरात के 35 स्कूलों का पास पर्सेंटेज 100 फीसदी रहा है, वहीं 49 स्कूलों का पास पर्सेंटेज 10 फीसदी से भी कम रहा है.  

10:00 am- जीएसईबी 12वीं साइंस रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मार ली है. 72.01 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं, वहीं 71.83 फीसदी लड़के पास हुए हैं.

9:00 am- गुजरात जीएसईबी साइंस रिजल्ट 2019 का डेटा आधे घंटे के अंदर गुजरात एजुकेशन बोर्ड की बेवसाइट www.gseb.org पर डाल दिया जाएगा.

GSEB will be releasing the result data in half an hour on the official website. Students will be able to download the result booklet from the link provided on the official website. 

8:20 am-  गुजरात जीएसईबी 12वीं साइंस रिजल्ट 2019 जारी हो गया है. ऐसे में मार्क शीट में स्टूडेट्स को पर्सेंटाइल, साइंस पर्सेंटाइल, थ्योरी पर्सेंटाइल और सब्जेक्ट वाइज मार्क्स की जानकारी दी जाएगी.

8:00 am- गुजरात जीएसईबी 12वीं साइंस रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स अब गुजरात एजुकेशन बोर्ड की वेबसाइट देख रहे हैं. ऐसे में स्टूडेंट्स को बता दूं कि 12वीं का रिजल्ट देखते वक्त आपसे सीट नंबर मांगा जाएगा. 

7:40 am- गुजरात एजुकेशन बोर्ड ने पहले बताया था कि जीएसईबी 12वीं साइंस रिजल्ट 2019 गुरुवार 9 मई को सुबह 8 बजे जारी किया जाएगा, लेकिन तय समय से पहले ही रिजल्ट जारी कर दिया गया. स्टूडेंट्स आसानी से  www.gseb.org पर गुजरात जीएसईबी 12वीं साइंस रिजल्ट 2019  देख सकते हैं. 

7:30 am- गुजरात कॉमन एंट्रेस टेस्ट GUJCET 2019 अप्रैल के अंतिम हफ्ते में हुआ था, जिसमें हजारों स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था.

7:22 am- गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने जीएसईबी 12वीं साइंस रिजल्ट 2019 के साथ ही गुजरात कॉमन एंट्रेस टेस्ट GUJCET 2019 का भी रिजल्ट जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स www.gseb.org  साइट पर जीयूजेसीईटी का भी रिजल्ट देख सकते हैं.

7:18 am- गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (जीएसईबी) ने बीते 7 से 23 मार्च तक 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की थीं, जिसमें 6 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था. प्रदेश भर के 1500 से ज्यादा एग्जाम सेंटर्स पर 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की गई थीं. डेढ़ लाख स्टूडेंट्स ने साइंस जीएसईबी 12वी साइंस एग्जाम में हिस्सा लिया था. 

7:15 am:  गुजराज जीएसईबी 12वीं साइंस रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट के एडमिट कार्ड पर अंकित सीट नंबर की जरूरत पड़ेगी. www.gseb.org  साइट पर जाने के बाद स्टूडेंट्स से उनका सीट नंबर मांगा जाएगा.

7:10 am: जीएसईबी गुजरात 12वीं साइंस एग्जाम में इस साल 1.5 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था.

7:05 am: कुछ वेबसाइट्स की मानें तो गुजरात जीएसईबी 12वीं साइंस का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.

Tags

Advertisement