गांधीनगर: गुजरात के गांधीनगर के एक इलाके में कुछ असमाजिक तत्वों ने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा को कोल्ड्रिंक्स की पुरानी बोतलों की माला पहना दी. स्थानीय लोगों को खबर लगते है हंगामा मच गया. इस घटना को लेकर लोगों ने जमकर विरोध जताया. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर इस शर्मनाक हरकत को किसने अंजाम दिया है और इसके पीछे उन लोगों का मकसद क्या था.
मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला गांधीनगर के कलोल के शेरथा इलाके का है. सरदार पटेल की इस प्रतिमा का अनावरण साल 1992 में भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने किया था. दरअसल लालकृष्ण आडवाणी का शेरथा चुनाव क्षेत्र रहा है. बीते दिन कुछ असमाजिक तत्वों ने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा को कोल्ड्रिंक्स की पुरानी बोतलों की माला पहना दी. जिसके बाद मामले की खबर लगते ही स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और जमकर हंगामा मचाया. फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर यह सब किस मकसद के साथ किया गया. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों की अभी तक पहचान नहीं हुई है.
गौरतलब है कि त्रिपुरा में बीजेपी की जीत के बाद लेनिन की प्रतिमा को तोड़ने का मामला सामने आया. जिसके बाद देश के अलग अलग हिस्सों में मूर्तियों को तोडने या उन्हें अपवित्र करने की घटनाएं शुरू हो गई. बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मूर्ती तोड़ने को लेकर कड़ी निंदा कर चुके हैं. लेकिन फिर भी ये घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं.
अदालत में वरिष्ठ वकीलों के रवैये पर सख्त हुआ सुप्रीम कोर्ट, कहा- नहीं सुधरे तो होगी कार्रवाई
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हाईटेक कंट्रोल रूम बनाने का काम…
सलमान खान ने भी मुंबई के बांद्रा पश्चिम स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान किया। ग्रे…
छत्तीसगढ़ के सीएम साय ने कहा साबरमती रिपोर्ट फिल्म फिल्म इसलिए भी लोगों को देखनी…
भारतीय कृषि मंत्रालय का अनुमान है कि इस बार भारत 58.99 मिलियन टन आलू का…
अरविंद केजरीवाल के घर में लगे गोल्ड प्लेटेड टॉयलेट सीट और वॉश बेसिन की तस्वीरें…
कंगना रनौत ने आर्यन खान के डायरेक्शन डेब्यू पर उनकी तारीफ़ की है। कंगना ने…