गुजरात से कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा को कोल्ड्रिंक्स की पुरानी बोतलों की माला पहनाने का मामला सामने आया है. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि आखिर इस शर्मनाक हरकत को अंजाम देने वाले कौन हैं और इसके पीछे उन लोगों का मकसद क्या था.
गांधीनगर: गुजरात के गांधीनगर के एक इलाके में कुछ असमाजिक तत्वों ने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा को कोल्ड्रिंक्स की पुरानी बोतलों की माला पहना दी. स्थानीय लोगों को खबर लगते है हंगामा मच गया. इस घटना को लेकर लोगों ने जमकर विरोध जताया. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर इस शर्मनाक हरकत को किसने अंजाम दिया है और इसके पीछे उन लोगों का मकसद क्या था.
मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला गांधीनगर के कलोल के शेरथा इलाके का है. सरदार पटेल की इस प्रतिमा का अनावरण साल 1992 में भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने किया था. दरअसल लालकृष्ण आडवाणी का शेरथा चुनाव क्षेत्र रहा है. बीते दिन कुछ असमाजिक तत्वों ने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा को कोल्ड्रिंक्स की पुरानी बोतलों की माला पहना दी. जिसके बाद मामले की खबर लगते ही स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और जमकर हंगामा मचाया. फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर यह सब किस मकसद के साथ किया गया. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों की अभी तक पहचान नहीं हुई है.
गौरतलब है कि त्रिपुरा में बीजेपी की जीत के बाद लेनिन की प्रतिमा को तोड़ने का मामला सामने आया. जिसके बाद देश के अलग अलग हिस्सों में मूर्तियों को तोडने या उन्हें अपवित्र करने की घटनाएं शुरू हो गई. बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मूर्ती तोड़ने को लेकर कड़ी निंदा कर चुके हैं. लेकिन फिर भी ये घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं.
अदालत में वरिष्ठ वकीलों के रवैये पर सख्त हुआ सुप्रीम कोर्ट, कहा- नहीं सुधरे तो होगी कार्रवाई