गुजरात: विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने राज्यसभा चुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन

गांधीनगर। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुजरात के गांधीनगर में राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया. इस दौरान उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गुजराज भाजपा प्रमुख सीआर पाटिल मौजूद रहे. बता दें कि विदेश मंत्री जयशंकर का राज्यसभा कार्यकाल अगले महीने अगस्त में खत्म हो रहा है. भारतीय जनता पार्टी […]

Advertisement
गुजरात: विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने राज्यसभा चुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन

Vaibhav Mishra

  • July 10, 2023 1:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

गांधीनगर। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुजरात के गांधीनगर में राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया. इस दौरान उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गुजराज भाजपा प्रमुख सीआर पाटिल मौजूद रहे. बता दें कि विदेश मंत्री जयशंकर का राज्यसभा कार्यकाल अगले महीने अगस्त में खत्म हो रहा है. भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें एक बार फिर से गुजरात से राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है.

24 जुलाई को होगा चुनाव

राज्यसभा की 10 सीटों के लिए 24 जुलाई को चुनाव होगा. इनमें पश्चिम बंगाल की 6 सीट, गुजरात की 3 सीट और गोवा की 1 सीट शामिल है. 6 जुलाई को चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी. इसके साथ ही नामांकन की आखिरी तारीख 13 जुलाई होगी. उम्मीदवारों के नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 17 जुलाई होगी. फिर 24 जुलाई को मतदान होगा और उसी दिन मतगणना भी होगी.

10 सांसद हो रहे हैं रिटायर

जिन 10 सांसदों के रिटायर होने पर यह राज्यसभा चुनाव हो रहा है, उनमें पश्चिम बंगाल की डोला सेन, प्रदीप भट्टाचार्य, डेरेक ओब्रायन, सुखेंदु शेखर रे, सुष्मिता देव और शांता छेत्री शामिल हैं. इन सभी का कार्यकाल 18 अगस्त को खत्म हो रहा है. इसके साथ ही गुजरात में एस जयशंकर, लोखंडवाला जुगल सिंह माथुरजी और दिनेश जेमलभाई अनावडीया का कार्यकाल भी 18 अगस्त को खत्म हो जाएगा. जबकि गोवा में विनय तेंदुलकर का कार्यकाल 28 जुलाई को खत्म होगा.

Advertisement