September 17, 2024
  • होम
  • गुजरात चुनाव: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, अब तक 89 नामों का ऐलान

गुजरात चुनाव: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, अब तक 89 नामों का ऐलान

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : November 11, 2022, 11:32 am IST

गुजरात चुनाव:

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में 46 उम्मीदवारों का नाम है। बात दें कि इससे पहले सूची में पार्टी ने 43 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। इस तरह दोनों सूची को मिलाकर कांग्रेस अब तक 89 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है।

किस-किस को मिला टिकट?

कांग्रेस की दूसरी सूची में कई बड़े और पुराने नाम शामिल हैं। जिसमें भुज से अर्जनभाई भूडिया, जूनागढ़ से भीखा भाई जोशी, सूरत पर्व से असलम साइकिलवाला, सूरत नॉर्थ से अशोक भाई पटेल और वलसाड से कमल कुमार का नाम शामिल है।

बीजेपी ने भी जारी की लिस्ट

बता दें कि इससे पहले गुरूवार को सत्तारढ़ पार्टी बीजेपी ने भी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी पहली लिस्ट जारी की थी। इस सूची में कुल 160 उम्मीदवारों का नाम था। जिसमें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को घोटलोदिया विधानसभा सीट और कांग्रेस से बीजेपी में आए हार्दिक पटेल को वरगाम विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी की तरफ से जारी की गई सूची में 38 विधायकों का टिकट काटा गया है, वहीं 69 विधायकों को फिर से टिकट दिया गया है।

कब होंगे विधानसभा चुनाव?

गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को होगा। इसके बाद दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। 8 दिसंबर को चुनाव का नतीजा आएगा। बता दें कि इसी दिन हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव का भी परिणाम सामने आएगा। चुनाव के ऐलान के साथ ही गुजरात में अधिसूचना लागू हो गई है। उम्मीदवार 14 नवंबर तक नामांकन कर सकते हैं, वहीं नामांकन वापसी की तारीफ 17 नवंबर है।

2017 चुनाव के क्या नतीजे थे?

गुजरात के 33 जिलों में विधानसभा की कुल 182 सीटें हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव दो चरणों में हुए थे, जिसमें सत्तारूढ़ बीजेपी ने 49.05 प्रतिशत वोटों के साथ 99 सीटें और कांग्रेस ने 41.44 प्रतिशत वोटों के साथ 77 सीटें जीती थी। इसके साथ ही भारतीय ट्राइबल पार्टी को 2, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 1 और निर्दलीय को 3 सीटें मिली थी।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन