जामनगर. गुजरात में पहले चरण की 89 विधानसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है. 19 जिलों में पड़ने वाली इन 89 विधानसभा सीटों पर कुल 788 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला किया जाना है. इनमें कई बड़े नेताओं के नाम भी शामिल हैं. उधर, दूसरे चरण के मतदान के लिए भी चुनाव प्रचार का आखिरी दौर चल रहा है, ऐसे में आज भी कई जिलों में दिग्गज नेताओं की चुनावी रैलियां हो रही हैं जिसमें पीएम मोदी की चुनावी जनसभा भी शामिल है. 3 बजे तक गुजरात की 89 सीटों पर 48.48% मतदान किया जा चुका है.
मतदान के बीच नवसारी से भाजपा प्रत्याशी पीयूष भाई पटेल ने आरोप लगाया है कि आज सुबह तड़के ही गांव में उन पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. इस घटना में 4-5 वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए, वहीं इस मामले में नवसारी के एससी ने कहा कि मामले की जांच चल रही है.
तापी 64.27%
डांग 58.55%
वलसाड 53.49%
सुरेंद्रनगर 48.60%
नवसारी 55.10%
नर्मदा 63.88%
मोरबी 53.75%
गिर सोमनाथ 50.89%
राजकोट 46.68%
कच्छ 45.45%
जूनागढ़ 46.03%
सूरत 47.01%
जामनगर 42.26%
पोरबंदर 43.12%
अमरेली 44.62%
भरूच 52.45%
भावनगर 45.91%
बटोड 43.67%
द्वारका 46.55%
सूरत। गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज सुबह 8 बजे से ही वोटिंग जारी है। करीब 2 करोड़ मतदाता, राज्य की 89 सीटों के लिए मतदान कर रहे हैं। इसी बीच गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने सूरत में वोट डाला है। इस दौरान उन्होंने कहा कि गुजरात में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत होने वाली है।
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज मैं देख पा रहा हूं कि गुजरात की जनता ने तय कर लिया कि यहां फिर से एक बार बीजेपी की सरकार बनानी है। एक ऐतिहासिक मतदान आज गुजरात के हर कोने में हो रहा है। यहां की जनता गुजरात की हित में चुनाव लड़ रही है।
गुजरात चुनाव: 19 जिलें…89 सीटें…788 उम्मीदवार… 2 करोड़ वोटर कर रहे हैं फैसला
आजकल की तेज़-तर्रार जिंदगी में हर व्यक्ति कई कामों में उलझा हुआ है। इससे हमारी…
रुद्राक्ष को भारतीय परंपरा में अत्यंत पवित्र और शक्तिशाली माना गया है। इसे भगवान शिव…
दिल्ली सरकार ने रविवार को बुजुर्गों के लिए पेंशन आवेदन करने के लिए एक पोर्टल…
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मुख्य शूटर शिवकुमार ने क्राइम ब्रांच की पूछताछ में बताया कि…
आजकल खाने-पीने की अधिकतर चीजों में पाम ऑयल का इस्तेमाल होता है। बिस्किट, चॉकलेट, नमकीन,…
सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो…