जामनगर. गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले बुधवार को एक बड़ा सियासी घटनाक्रम देखने को मिला दरअसल, गुजरात चुनाव से पहले सूरत पूर्व से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कंचन जरीवाला ने अपना नामांकन वापस ले लिया है, ऐसे में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत आप के तमाम नेता भाजपा पर कंचन जरीवाला का अपहरण करने का आरोप लगा रहे हैं, लेकिन अब कंचन जरीवाला ने आम आदमी पार्टी के आरोपों को भी खारिज कर दिया है. कंचन ने उन सभी आरोपों को खारिज कर दिया जिसमें जरीवाला को किडनैप करने और परिवार वालों को धमकी मिलने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए थे.
एक चैनल से बात करते हुए कंचन जरीवाला ने कहा कि किसी के दबाव में नामांकन वापस नहीं लिया है और ना इसके लिए उनका या उनके परिवार का अपहरण किया गया था. पार्टी की अंदरूनी गुटबाजी और लोगों के आम आदमी पार्टी के खिलाफ आने वाले ओपिनियन के चलते और पारिवारिक कारणों के चलते उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया, उनका कहना है कि ऐसा करने के लिए उन्हें किसी ने विवश नहीं किया था.
उन्होंने कहा कि नामांकन परचा भरने के बाद मैंने लोगों से और समाज के लोगों से बात की. मैंने अपने चुनाव प्रचार के दौरान भी लोगों से बात की, लेकिन जब मैंने लोगों से बात की तो उन्होंने कहा कि वो मेरा इसलिए सपोर्ट नहीं करेंगे, क्योंकि मैं आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहा हूं. इसके बाद जब मैं अपने समाज के लोगों के पास गया तो उन्होंने बोला कि ये राष्ट्रीय विरोधी पार्टी है. इसलिए मैं मानसिक तनाव में चला गया था और इसलिए मैंने उम्मीदवारी वापस लेने का मन बनाया, इसके लिए किसी ने मुझे या मेरे परिवार को किसी भी रूप से विवश नहीं किया है.
‘पोलैंड पर रूसी मिसाइल हमला संभव नहीं, पहले जांच होगी’- अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन
मामूली बात पर गायक और डांसर को बीच सड़क पर मारी गोली, आरोपी घटना स्थल से फरार
महिलाओं ने किसी कारणवश अब तक मंईयां सम्मान योजना के लिए आवेदन नहीं किया है,…
मता बनर्जी की TMC ने AAP को समर्थन देने का ऐलान किया है। अरविंद केजरीवाल…
टेलीविजन की डेली सोप क्वीन कही जाने वाली मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर ने हाल ही…
ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे। यहां स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने मीडिया…
नई दिल्ली: शास्त्रों के मुताबिक कुछ ऐसी बातें सुहागिन महिलाओं के लिए बताई गई हैं,…
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जोड़ने के लिए देश का पहला…