जामनगर. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा को भी टिकट मिला है, भाजपा ने रीवाबा को गुजरात के जामनगर नॉर्थ से प्रत्याशी बनाया है. बता दें रीवाबा 14 नवंबर को अपना नामांकन दाखिल करने जा रही है, ऐसे में रीवाबा के पति स्टार क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने भी वीडियो पोस्ट करके जामनगर वासियों से अपनी पत्नी के लिए समर्थन देनी की अपील की है. उन्होंने लोगों से भारी तादाद में नामांकन के दौरान चलने को कहा है.
रीवाबा जडेजा के लिए शेयर किए गए वीडियो संदेश में रवींद्र जडेजा ने जामनगर के लोगों से अपील करते हुए कहा, ‘मेरे प्यारे जामनगरवासियों और सभी क्रिकेट फैन्स अब जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि यहां गुजरात विधानसभा चुनाव टी20 क्रिकेट की तरह बहुत तेज़ी से आगे बढ़ रहा है, ऐसे में भाजपा ने मेरी पत्नी रिवाबा को उम्मीदवार बनाया है. वह 14 नवंबर को नामांकन दाखिल करने वाले हैं, इसलिए यह आपकी जिम्मेदारी है कि जीत का माहौल बनाया जाए इसलिए चलिए कल मिलते हैं.’
रिवाबा जडेजा मूल रूप से गुजरात के राजकोट की रहने वाली है, रिवाबा के पिता एक उद्योगपति हैं. इसके साथ ही उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और वो लंबे वक्त से सामाजिक कार्यों में सक्रिय रही हैं. रिवाबा ने साल 2016 में रविंद्र जडेजा से शादी की थी.
रिवाबा जडेजा, राजपूत समुदाय के संगठन करणी सेना की नेत्री रह चुके हैं, साल 2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई थी और तब से वो भाजपा के तमाम कार्यक्रमों में मंच पर नजर आ चुकी हैं.
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…