गांधीनगर. गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजें आने शुरू हो गए हैं, सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है, फ़िलहाल, रुझानों में भाजपा ने बड़ी बढ़त बनाई हुई है. जबकि कांग्रेस दूसरे नंबर पर दिख रही है, भाजपा के सामने जहां गुजरात और हिमाचल के अपना किला बचाने की बड़ी चुनौती है तो वहीं कांग्रेस ने चुनाव में दोनों राज्यों की सत्ता से भाजपा को बेदखल करने की पूरी कोशिश कर रही है, अब अगर हम आम आदमी पार्टी की बात करें तो आम आदमी पार्टी ने चुनाव में एंट्री कर मुकाबला त्रिकोणीय बना दिया है.
गुजरात की बात करें तो यहाँ 27 साल से भाजपा का राज है. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा को कड़ी टक्कर दी थी, लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाई थी. ऐसे में, इस बार कांग्रेस के हौसले बुलंद है और पार्टी जीत का दावा कर रही है. आम आदमी पार्टी ने इस बार मैदान में उतरकर मुकाबला त्रिकोणीय बना दिया है. यहाँ से आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया पीछे चल रहे हैं.
करतागाम से आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया चुनाव लड़ रहे हैं, बता दें गोपाल इटालिया पीएम मोदी के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के बाद से लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. पुलिस कांस्टेबल और फिल क्लर्क की नौकरी कर चुके गोपाल इटालिया पाटीदार समुदाय से आते हैं और इस सीट पर पाटीदार वोटरों की अच्छी संख्या हैं, ऐसे में आदमी पार्टी यहाँ से जीत का दावा कर रही है. वहीँ, यहां उनका मुकाबला भाजपा के वीनू मोरडिया से हैं, बीजेपी के नेता वीनू मोरडिया का यहां अच्छा प्रभाव है, वीनू मोरडिया और गोपाल इटालिया की आमने-सामने की टक्कर को लेकर यह सीट इस समय चर्चा में हैं, हालांकि कांग्रेस ने इस सीट से कल्पेश वारिया को उम्मीदवार बनाया है लेकिन यहाँ कांटे की टक्कर तो गोपाल इटालिया कर वीनू मोरडिया के बीच ही देखने को मिल रही है.
Assembly Elections Results: हिमाचल-गुजरात के नतीजे आज, 8 बजे से शुरू होगी मतगणना
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…