जामनगर. गुजरात में पहले चरण की 89 विधानसभा सीटों पर मतदान किया गया. 19 जिलों में पड़ने वाली इन 89 विधानसभा सीटों पर कुल 788 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला किया जाना है. इनमें कई बड़े नेताओं के नाम भी शामिल हैं. उधर, दूसरे चरण के मतदान के लिए भी चुनाव प्रचार का आखिरी दौर चल रहा है, ऐसे में आज भी कई जिलों में दिग्गज नेताओं की चुनावी रैलियां हो रही हैं जिसमें पीएम मोदी की चुनावी जनसभा भी शामिल है. पहले चरण के लिए मतदान खत्म हो गया है. चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चरण में 59.2 % वोटिंग हुई है.
चुनाव आयोग के मुताबिक, शाम पांच बजे तक 58% से ज्यादा लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, गुजरात में आज सबसे ज्यादा निजार विधानसभा सीट पर 77.87% और सबसे कम गांधीधाम में 39.89% लोगों ने मतदान किया है.
मतदान के बीच नवसारी से भाजपा प्रत्याशी पीयूष भाई पटेल ने आरोप लगाया है कि आज सुबह तड़के ही गांव में उन पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. इस घटना में 4-5 वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए, वहीं इस मामले में नवसारी के एससी ने कहा कि मामले की जांच चल रही है.
तापी 64.27%
डांग 58.55%
वलसाड 53.49%
सुरेंद्रनगर 48.60%
नवसारी 55.10%
नर्मदा 63.88%
मोरबी 53.75%
गिर सोमनाथ 50.89%
राजकोट 46.68%
कच्छ 45.45%
जूनागढ़ 46.03%
सूरत 47.01%
जामनगर 42.26%
पोरबंदर 43.12%
अमरेली 44.62%
भरूच 52.45%
भावनगर 45.91%
बटोड 43.67%
द्वारका 46.55%
गुजरात चुनाव: 19 जिलें…89 सीटें…788 उम्मीदवार… 2 करोड़ वोटर कर रहे हैं फैसला
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…