वड़ोदरा. गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियां ज़ोरों पर है, यहाँ हर पार्टी सत्ता में आने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. आम आदमी पार्टी ने गुजरात चुनाव में अपनी खासा ताकत झोंक दी है. वहीं, दूसरी ओर भाजपा भी इस चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इसी कड़ी में, पार्टी ने उम्मीदवारों की जंबो लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें कई नए लोगों को जगह दी गई है जबकि बहुत से पुराने लोगों के टिकट काटे भी गए हैं.
भाजपा ने आज जिन उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है उसमें अपने 69 विधायकों को फिर से टिकट दिया है और 38 विधायकों का टिकट काट दिया है और इनकी जगह पर 38 नए चेहरों को मौका दिया गया है. पार्टी ने जिन विधायकों के टिकट काटे हैं, उनमें विजय रुपाणी, नितिन पटेल, भूपेंद्र सिंह चूड़ासमा, आरसी फलदू, प्रदीप सिंह जडेजा, सौरभ पटेल के नाम शामिल हैं क्योंकि इन लोगों ने पार्टी को पत्र लिखकर चुनाव न लड़ने की बात कही थी. दरअसल, भाजपा अध्यक्ष को लिखे पत्र में इन विधायकों ने कहा है कि वे पार्टी के लिए काम करते रहेंगे.
भाजपा की इस लिस्ट में 30 अक्टूबर को हुए मोरबी पुल हादसे का असर भी देखने को मिल रहा है. भाजपा ने मोरबी के विधायक ब्रजेश मेरजा को टिकट नहीं दिया है और उनकी जगह कांतिलाल भाई को टिकट दिया गया है. भाजपा की इस सूची में 2017 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े सात उम्मीदवारों का भी नाम शामिल हैं भाजपा ने कांग्रेस से आए इन लोगों को टिकट दिया है. इस सूची में 14 महिलाओं को भी टिकट दिया गया है.
182 विधानसभा सीटों वाले गुजरात में दो चरणों में मतदान करवाया जाएगा, यहाँ एक और पांच दिसंबर को दो चरणों में मतदान होगा, जबकि चुनाव के नतीजे आठ दिसंबर को आएंगे. उसी दिन हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आएँगे, बता दें उम्मीदवारों के नाम के ऐलान के लिए भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने बुधवार शाम बैठक की थी, जिसमें इन उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई थी. भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए थे.
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…