वड़ोदरा. कुछ ही दिनों में गुजरात चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में चुनाव को लेकर भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पूरी ज़ोर आज़माइश कर रही है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के बाद अब भाजपा ने भी अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है.इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत कुल 40 स्टार प्रचारकों के नाम हैं, जो गुजरात में जाकर चुनाव प्रचार करेंगे.
पार्लियामेंट्री बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति से हटाए जाने के बाद परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया गया है. परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के अलावा इस लिस्ट में सीआर पाटिल, भूपेंद्र पटेल, अर्जुन मुंडा, स्मृति ईरानी का नाम भी शामिल है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री के सीएम हेमंता बिस्वा सरमा और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी भाजपा के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचेंगे. वहीं, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और पूर्व उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल को भी स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में जगह दी गई है, हालांकि, दोनों ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था.
इसके अलावा केंद्रीय मंत्रियों धर्मेंद्र प्रधान, भूपेंद्र यादव, मनसुख मंडाविया, पुरषोत्तम रूपाला को भी चुनाव प्रचार करने का जिम्मा सौंपा गया है. वहीं, भोजपुरी गायकों और पार्टी सांसदों में मनोज तिवारी, रवि किशन और दिनेश लाल यादव निरहुआ भी गुजरात में प्रचार करते हुए नज़र आएँगे. गौरतलब है, गुजरात में भाजपा पिछले 27 साल से सत्ता में काबिज है और पार्टी एक बार फिर से सूबे की सियासत में वापसी की तैयारी करने में लगी हुई है.
गुजरात चुनाव: धर्मसंकट में क्रिकेटर जडेजा! BJP उम्मीदवार पत्नी के खिलाफ उतरी कांग्रेसी बहन
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…