जामनगर. गुजरात विधानसभा 2022 के चुनाव के अब महज कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. तभी हर एक पार्टी पूरे जोश के साथ चुनाव प्रचार में जुड़ी हुई है चाहे वह आम आदमी पार्टी हो चाहे कांग्रेस हो चाहे बीजेपी हो सभी पार्टियां इस चुनाव में जीत हासिल करने के लिए संभावित तमाम प्रयत्न कर रही है. गौरतलब है कि पहले फेस का मतदान 1 दिसंबर को होगा जो कि 89 सीटों के लिए होगा और दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा जिसके नतीजे 8 दिसंबर को सामने आएंगे, लेकिन उससे पहले अभी फिलहाल सभी पार्टियों के द्वारा पूरे जोश के साथ चुनाव का प्रचार प्रसार किया जा रहे हैं.
आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल हो या कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे हो या राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हो या फिर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हो, भारत के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हो, इस समय सभी दिग्गज स्टार प्रचारक चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. इसी बीच अहमदाबाद जिले की विधानसभा क्षेत्र वीरमगाम में हार्दिक पटेल उम्मीदवार के तौर पर खड़े हैं जो कि युवा पाटीदार अग्रणी नेता भी है और उनके समर्थन में कई स्टार प्रचारक अब तक आ चुके हैं, जिसमें कल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वीरमगाम पहुंचे थे.
यहाँ एक बहुत बड़ी बाइक रैली के द्वारा रोड शो का आयोजन किया गया था, जो कि काफी भव्य था और सबसे अहम बात यह रही कि इस रैली के आगे एक बुलडोजर भी रखा गया था क्योंकि योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश में लोग बुलडोजर बाबा के नाम से भी जानते हैं इसीलिए वीरमगाम के युवा कार्यकर्ताओं का आग्रह था कि योगी आदित्यनाथ के रोड शो के कार्यक्रम में बुलडोजर रहे और इसी कारण बुलडोजर मंगाया गया था जो कि पूरे रोड शो के आगे चलता रहा.
वहीं आज असम के मुख्यमंत्री डॉक्टर हेमंता विश्वास शर्मा भी हार्दिक पटेल के समर्थन में प्रचार प्रसार के लिए विरमगाम पहुंचे थे जहां उन्होंने भी एक बहुत बड़ी जनसभा को संबोधित किया और हार्दिक पटेल को जिताने के लिए लोगों से वोट की अपील की. हालांकि अगर वीरमगाम के जातीय समीकरण की बात करें तो विरमगाम में सबसे ज्यादा वोट ठाकुर समाज के पड़ते हैं.
मध्य प्रदेश: भारत जोड़ो यात्रा में साइकिल चलाते दिखे राहुल गांधी, कल चलाई थी बाइक
राहुल गांधी ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा- ‘मेरी इमेज खराब करने में लगा दिए हजारों करोड़’
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…