गुजरात चुनाव के मद्देनजर भारतीय यूथ कांग्रेस की ऑफिशियल ऑनलाइन मैगजीन 'युवा देश' ने पीएम मोदी की अंग्रेजी बोलने की काबिलियत और उनके चाय बेचने का मजाक उड़ाया है. 'युवा देश' के अकाउंट से ट्वीट की गई एक फोटो में PM मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे खड़े हैं. आपस में बातचीत में ट्रंप और थेरेसा मे PM मोदी का मजाक उड़ा रहे हैं.
नई दिल्लीः दिसंबर माह में विधानसभा चुनाव वैसे तो गुजरात में हैं लेकिन चुनावी माहौल पूरे देश में बना हुआ है. राजनीतिक दलों के बीच सोशल मीडिया पर कार्टून-पोस्टरों के जरिए चुटकी लेने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. इसी कड़ी में भारतीय यूथ कांग्रेस की ऑफिशियल ऑनलाइन मैगजीन ‘युवा देश’ ने पीएम मोदी की अंग्रेजी बोलने की काबिलियत और उनके चाय बेचने का मजाक उड़ाया है. ‘युवा देश’ ने मंगलवार को एक ट्वीट किया जिसपर विवाद हो गया. दरअसल उस ट्वीट में शेयर की गई फोटो में मैगजीन ने पीएम मोदी पर अपमानजनक तंज कसा है. विवाद बढ़ता देख ‘युवा देश’ ने वह ट्वीट डिलीट कर दिया लेकिन उससे पहले उसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बीजेपी नेताओं ने इस ट्वीट के लिए राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की है.
यह विवादित ट्वीट मंगलवार शाम करीब 6 बजे किया गया. इस ट्वीट में जो फोटो शेयर की गई है, उसमें पीएम मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे के साथ खड़े हैं. फोटो में तीनों को बातचीत करते दिखाया गया है. इसमें मोदी दोनों से पूछते दिखाई देते हैं, ‘आप लोगों ने देखा विपक्ष मेरे कैसे कैसे मेमे बनवाता है?’ फोटो में ट्रंप की तस्वीर के साथ लिखा है, ‘उसे मेमे नहीं मीम कहते है.’ फिर थेरेसा मे कहती है, ‘तू चाय बेच.’
Official handle of Indian Youth Congress's online magazine Yuva Desh deletes derogatory tweet against PM Narendra Modi pic.twitter.com/dWoIU6RmH2
— ANI (@ANI) November 21, 2017
विवाद बढ़ने के बाद ‘युवा देश’ ने यह ट्वीट डिलीट कर दिया. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई. उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से सवाल किया, ‘यूथ कांग्रेस द्वारा गरीब विरोधी और वर्गभेदी ट्वीट भारत के गरीबों के प्रति उनकी मानसिकता को दिखाता है. क्या क्राउन प्रिंस राहुल गांधी इसका समर्थन करते हैं? बीजेपी नेता संबित पात्रा ने इस बारे में कहा कि यूथ कांग्रेस ने ऐसा ट्वीट कर पीएम मोदी ही नहीं बल्कि 6 करोड़ गुजरातियों और सवा सौ करोड़ देशवासियों का अपमान किया है. विवाद बढ़ते ही यूथ कांग्रेस के इंचार्ज सूरज हेगड़े ने कहा कि हम इसकी निंदा करते हैं और माफी मांगते हैं. ‘युवा देश’ के ट्विटर अकाउंट को कई वालंटियर चलाते हैं. वह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ऐसी निंदनीय हरकत किसने की है.
गुरुग्रामः फोर्टिस अस्पताल ने डेंगू मरीज का 18 लाख का बिल बनाया, जेपी नड्डा ने मांगी रिपोर्ट