Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात चुनाव 2017: सूरत रैली में बोले हार्दिक पटेल, 9-14 को मजा आएगा और 18 को खुश होंगे

गुजरात चुनाव 2017: सूरत रैली में बोले हार्दिक पटेल, 9-14 को मजा आएगा और 18 को खुश होंगे

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: सूरत में रैली के बाद पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने बड़ा दावा किया है. हार्दिक पटेल ने कहा एक कारोबारी ने उन्हें रैली न करने के लिए पांच करोड़ का ऑफर दिया है. हार्दिक पटेल ने कहा कि हमें गुजरात के लोगों का प्यार मिल रहा है और 09 को मजा आएगा और 18 को खुश होंगे.

Advertisement
हार्दिक पटेल
  • December 4, 2017 10:12 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

अहमदाबाद. रविवार को पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने सूरत में रैली की. इस रैली में उमड़े जनसैलाब को देखकर हार्दिक काफी गदगद दिखे. रैली के दौरान एक निजी चैनल से बोलते हुए हार्दिक पटेल ने कहा कि हमें गुजरात की जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. 09 को मजा आएगा और 18 को खुश होंगे. इस रैली के दौरान हार्दिक ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान हार्दिक ने सनसनीखेज खुलास करते हुए कहा कि मुझे सूरत में रैली नहीं करने की एवज में 5 करोड़ की घूस का ऑफर मिला था. हालांकि हार्दिक ने घुस की पेशकश करने वाले क नाम नहीं बताया.

रैली के दौरान निजी चैनल एनडीटीवी को दिए गए इंटरव्यू में हार्दिक ने कहा कि हमें गुजरात के लोगों का प्यार मिल रहा है. उन्होंने कहा कि मैं गुजरात के लोगों के अधिकारों के लिए लड़ाई जारी रखूंगा. पाटीदार आरक्षण को लॉलीपॉप बताने वाले बीजेपी नेताओं के बयान पर हार्दिक ने पलटवार किया. वहीं बीजेपी और खुद पीएम मोदी की रैलियों में कम भीड़ आने के सवाल पर हार्दिक पटेल ने कहा कि हमें गुजरात के लोगों का प्यार मिल रहा है और 09 को मजा आएगा और 18 को खुश होंगे. सूरत में रैली के बाद पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने एक कारोबारी पर उन्हें रैली न करने के लिए पांच करोड़ का ऑफर देने की बात कही. हार्दिक ने सूरत में कहा कि कल पांच करोड़ रुपए का ऑफर मिला, ‘मैंने पूछा कि कौन बोल रहा है. तो बोला कि हार्दिक सूरत में ना आने की कीमत बोल.’ लेकिन हार्दिक ने इतने बड़े रकम की पेशकश करने वाले का नाम हार्दिक पटेल ने जनता को नहीं बताया.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सूरत में आयोजित हार्दिक पटेल की जनक्रांति महासभा में जनसैलाब उमड़ा. 14 किमी की रैली में 2 लाख से भी ज्यादा की भीड़ हार्दिक के साथ थी. जनसैलाब से एक ही नारे गूंज रहे थे ‘हमारा नेता कैसा हो, बिल्कुल हार्दिक जैसा हो.’ बता दें कि गुजरात में पहले चरण के लिए 09 दिसंबर और दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे, मतगणना 18 दिंसबर को होगी.

मुश्किल में हार्दिक पटेलः शिकायत के बाद सेक्स सीडी में दिखी महिला से मिलेगी महिला आयोग की टीम

Tags

Advertisement