रविवार से मोदी फिर दो दिन तक गुजरात में रैलियां करेंगे. वे भरूच और सुरेन्द्रनगर के अलावा सीएम विजय रूपाणी के चुनाव क्षेत्र राजकोट पश्चिम में रैलियां करेंगे.
गांधीनगर. पीएम मोदी गुजरात चुनाव 2017 के मद्देनजर आज एक बार फिर से दो दिन के दौरे पर गुजरात आ रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी दक्षिण गुजरात में इन दो दिनों के दौरान 7 चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. इन इलाकों में 09 दिसंबर को विधानसभा के लिए मतदान होगा. पीएम मोदी भरूच और सुरेन्द्रनगर के अलावा सीएम विजय रूपाणी के चुनाव क्षेत्र राजकोट पश्चिम में रैलियां करेंगे. बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 09 और 14 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होगा, जबकि मतगणना 18 दिसंबर को होगी. वहीं आंकड़ों की बात करें तो पीएम मोदी गुजरात में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान चुनावी रैलियों का दोहरा शतक पूरा करेंगे.
नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद 17 राज्यों में विधानसभा चुनावों के दौरान आचार संहिता लगने के बाद अबतक 170 रैलियां की हैं. इनमें सबसे ज्यादा 31 रैलियां बिहार में 2015 में हुए विधानसभा चुनावों में की थीं. पीएम मोदी ने गुजरात में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से अभी तक 8 रैलियां की हैं. पहले चरण की वोटिंग से पहले वे अभी और जिलों में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे.
रविवार को पीएम मोदी दक्षिण गुजरात के भरूच और सौराष्ट्र के सुरेंद्रनगर और राजकोट में रैलियां करेंगे. पीएम श्री स्वामीनारायण गुरुकुशल विश्व प्रतिष्ठान (एसजीवीपी) समारोह में भाग लेने के लिए अहमदाबाद जा सकते हैं. वहीं मोदी एसजीवीपी परिसर में नए बने अस्पताल का उद्घाटन भी करेंगे.
पीएम मोदी रविवार को भरूच में आमोद की चीनी कारखाना मैदान में मोदी 10.30 बजे पहली रैली करेंगे. उसके बाद सुरेन्द्रनगर के एमपी शाह कॉलेज मैदान में दूसरी रैली को संबोधित करेंगे. आज की अंतिम रैली पीएम राजकोट में शाम को करेंगे. वहीं सोमवार को पीएम मोदी चार और रैलियों को संबोधित करेंगे. सोमवार को वलसाड़ के धरमपुर में पहली रैली करने के बाद पीएम भावनगर, जूनागढ़ और जामनगर में रैलियां करेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 नवंबर और 29 नवंबर को दक्षिण गुजरात में आठ रैलियों को संबोधित किया था.
गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: पालिताना में क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी, जानें दस प्रमुख बातें