चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. आज भी पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी रैली करेंगे.
अहमदाबाद. गुजरात में हो रहे विधानसभा चुनावों के लिए आज प्रचार का अंतिम दिन है. गुजरात में 14 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में मतदान होगा. इसे देखते हुए बीजेपी और कांग्रेस ने आज के प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मां अम्बाजी के मंदिर में मत्था टेकेंगे, वहीं राहुल गांधी आज दोपहर में रैली को संबोधित करेंगे. इससे पहले राहुल गांधी जगन्नाथ मंदिर में पूजा करेंगे.
बीजेपी के द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी साबरमती नदी से मेहसाणा जिले के धरोई बांध तक सी-प्लेन में सफर करेंगे. मोदी सरदार ब्रिज से उड़ान भर अम्बा जी के दर्शन करने जाएंगे. बता दें कि अगर मोदी सड़क से सफर करेंगे तो भीड़ होने की संभावना है. बता दें कि चुनाव आयोग की तरफ से रोड शो की इजाजत नहीं मिली है. इससे पहले सोमवार को एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपने साबरमती नदी देखी होगी. पहले वहां सर्कस होता था, अब वहां रिवरफ्रंट है. यह विकास है लेकिन कांग्रेस के लिए विकास केवल वही जिससे वे पैसे बना सकें.
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज जगन्नाथ मंदिर में माथा टेकेंगे. राहुल करीब सुबह 10.30 बजे मंदिर जाएंगे और पूजा करेंगे. बता दें कि मंगलवार को अहमदाबाद में प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के रोड शो को पुलिस ने इजाजत नहीं दी है. पुलिस ने इस फैसले के पीछे कानून व्यवस्था का हवाला दिया है.
बता दें कि गुजरात में पहले चरण का मतदान 09 दिसंबर को हो चुका है. दूसरे चरण का मतदान 14 दिसंबर को होगा. जिसके लिए प्रचार का आज अंतिम दिन है. 18 दिसंबर को मतगणना होगी.
PM ने राहुल के बयान पर ली चुटकी- कांग्रेस आई तो किसानों को आलू नहीं उगाना पड़ेगा, फैक्ट्री में बनेगा