अहमदाबाद. गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 के मद्देनजर राजनीति अपने चरम पर है. इसके साथ ही राजनीतिक पार्टियों जोड़-तोड़ की राजनीति भी चरम पर है. इसी बीच खबर आ रही है कि गुजरात के बड़े दलित नेता जिग्नेश मेवाणी बतौर निर्दलीय वडगाम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस पार्टी बाहर से जिग्नेश को समर्थन देगी. गुजरात विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को समर्थन का ऐलान कर चुके जिग्नेश मेवाणी गुजरात के बनासकांठा जिले की वडगांव-11 सीट से गुजरात विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. जिग्नेश ने आज ट्वीट कर पर्चा भरने की जानकारी दी.
जिग्नेश जिस सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं वो आरक्षित सीट है. इससे पहले ऐसी अटकलें थीं कि वह अल्पेश ठाकोर की तरह ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं जिसे उन्होंने खारिज कर दिया था. खास बात यह है कि कांग्रेस ने बडगाम सीट से अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है. इसकी वजह भी मेवाणी का यहां से चुनाव लड़ना ही है. कांग्रेस और मेवाणी ने यह सब खास रणनीति के तहत किया है. रविवार देर रात कांग्रेस ने तीसरी लिस्ट जारी की है. इसमें कांग्रेस ने 76 उम्मीदवारों का नाम जारी किया है. कांग्रेस की लिस्ट आने के बाद बनासकांठा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया है. इससे पहले भी कांग्रेस ने जब 77 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी, तब भी हंगामा हुआ था.
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि कांग्रेस और मेवाणी ने यह सब खास रणनीति के तहत किया है. जिग्नेश मेवाणी के चुनाव लड़ने से बीजेपी के दलित वोट बैंक में सेंध लग सकती है. यहां जिग्नेश की जीत पक्की करने के लिए कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मदीवार का ऐलान नहीं किया था. बता दें कि गुजरात में दूसरे दौर के लिए पर्चा भरने का आखिरी दिन है. बता दें कि गुजरात में 09 दिसंबर और 14 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होगा. वहीं मतगणना 18 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के साथ होगी.
गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: आज चार चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…