अहमदाबाद: गुजरात में हो रहे विधानसभा चुनावों के लिए आज प्रचार का अंतिम दिन है. गुजरात में 14 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में मतदान होगा. इसे देखते हुए बीजेपी और कांग्रेस ने आज के प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मां अम्बाजी के मंदिर में मत्था टेकेंगे, वहीं राहुल गांधी आज दोपहर में रैली को संबोधित करेंगे. इससे पहले राहुल गांधी जगन्नाथ मंदिर में पूजा करेंगे. वहीं दूसरी तरफ पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल ने एक बार फिर भाजपा के विकास मॉडल पर तंज कसा है. उन्होंने बिना प्रधानमंत्री मोदी का नाम लिए कहा कि विकास तो लंका में भी हुआ था लंका पूरी सोने की थी,लेकिन अहंकार और घमंड की वजह से पूरी लंका जल गई थी.
सुरक्षा और यातायात कारणों की वजह से सोमवार को अहमदाबाद पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के रोड शो को कैंसिल कर दिया था. इसके साथ ही हार्दिक पटेल के रोड शो को भी रद्द कर दिया गया था लेकिन हार्दिक ने नियमों का पालन न करके रोड शो जारी रखा था.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा सरकार गुजरात के विकास मॉडल को देश के सामने उदाहरण के तौर पर पेश करती रही है. 2014 के लोकसभा चुनाव में भी मोदी ने गुजरात के विकास को मुद्दा बनाया था.
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साबरमती नदी से मेहसाणा जिले के धरोई बांध तक सी-प्लेन में सफर करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी धरोई डैम जाकर अंबाजी मंदिर के दर्शन करेंगे. बता दें कि यह देश में इस तरह के विमान में अब तक की पहली उड़ान होगी. उन्होंने चुनाव रैली में संबोधित करते हुए घोषणा की, ‘मंगलवार को देश के इतिहास में पहली बार कोई सी-प्लेन साबरमती नदी पर उतरेगा. मैं धरोई बांध पर उतरने के बाद सी-प्लेन से अंबाजी जाऊंगा और वापस आऊंगा.’
राहुल गांधी का PM मोदी पर 14वां वार, ऊना की घटना और दलितों पर अत्याचार को लेकर पूछे सवाल
इन अफवाहों ने तब जोर पकड़ लिया जब चहल और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम…
महाकुंभ मेले की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। ऐसे में महाकुंभ मेले के लिए…
ईडी ने आरजेडी विधायक और पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता के 19 ठिकानों पर छापेमारी…
जब हम छोटे थे तो कहा करते थे कि अमेरिका या इंग्लैंड में रिश्तेदार भी…
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में घने कोहरा अपना कहरा बरपा रहा है। इसी के…
लंबे समय की मेहनत के बाद, आखिरकार पुलिस ने उसका पता लगा ही लिया जिसने…