Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात चुनाव 2017: हार्दिक पटेल का PM पर तंज, विकास तो लंका में भी हुआ था लेकिन अहंकार में जल गई

गुजरात चुनाव 2017: हार्दिक पटेल का PM पर तंज, विकास तो लंका में भी हुआ था लेकिन अहंकार में जल गई

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. दूसरे और अंतिम चरण के लिए गुरुवार को मतदान होना है, जिससे पहले कैंपेन के आखिरी घंटों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बाजी मारने की कोशिशों में जुटे हैं. वहीं दूसरी तरफ पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल ने एक बार फिर बीजेपी के विकास मॉडल पर तंज कसा है.

Advertisement
हार्दिक पटेल
  • December 12, 2017 12:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

अहमदाबाद: गुजरात में हो रहे विधानसभा चुनावों के लिए आज प्रचार का अंतिम दिन है. गुजरात में 14 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में मतदान होगा. इसे देखते हुए बीजेपी और कांग्रेस ने आज के प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मां अम्बाजी के मंदिर में मत्था टेकेंगे, वहीं राहुल गांधी आज दोपहर में रैली को संबोधित करेंगे. इससे पहले राहुल गांधी जगन्नाथ मंदिर में पूजा करेंगे. वहीं दूसरी तरफ पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल ने एक बार फिर भाजपा के विकास मॉडल पर तंज कसा है. उन्होंने बिना प्रधानमंत्री मोदी का नाम लिए कहा कि विकास तो लंका में भी हुआ था लंका पूरी सोने की थी,लेकिन अहंकार और घमंड की वजह से पूरी लंका जल गई थी.

https://twitter.com/HardikPatel_/status/940443684067250177

सुरक्षा और यातायात कारणों की वजह से सोमवार को अहमदाबाद पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के रोड शो को कैंसिल कर दिया था. इसके साथ ही हार्दिक पटेल के रोड शो को भी रद्द कर दिया गया था लेकिन हार्दिक ने नियमों का पालन न करके रोड शो जारी रखा था.

https://twitter.com/HardikPatel_/status/940162703926050817

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा सरकार गुजरात के विकास मॉडल को देश के सामने उदाहरण के तौर पर पेश करती रही है. 2014 के लोकसभा चुनाव में भी मोदी ने गुजरात के विकास को मुद्दा बनाया था. 

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साबरमती नदी से मेहसाणा जिले के धरोई बांध तक सी-प्लेन में सफर करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी धरोई डैम जाकर अंबाजी मंदिर के दर्शन करेंगे. बता दें कि यह देश में इस तरह के विमान में अब तक की पहली उड़ान होगी. उन्होंने चुनाव रैली में संबोधित करते हुए घोषणा की, ‘मंगलवार को देश के इतिहास में पहली बार कोई सी-प्लेन साबरमती नदी पर उतरेगा. मैं धरोई बांध पर उतरने के बाद सी-प्लेन से अंबाजी जाऊंगा और वापस आऊंगा.’

राहुल गांधी का PM मोदी पर 14वां वार, ऊना की घटना और दलितों पर अत्याचार को लेकर पूछे सवाल

Make In India के तहत बनी ये 3 ट्रेन बढ़ाएंगी ऑस्ट्रेलिया में भारत का गौरव, ये है क्वींसलैंड रेल नेटवर्क का प्लान

Tags

Advertisement