बीजेपी ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर पार्टी का दामन थामने वाले अमित चौधरी को टिकट दिया है. इसके अलावा फिल्म स्टार हितू कानोड़िया को भी भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है.
अहमदाबाद. भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी पांचवी लिस्ट जारी कर दी है. पांचवीं लिस्ट में 13 उम्मीदवारों का नाम शामिल है. इस लिस्ट में उन लोगों के नाम शामिल है जो गुजरात विधानसभा के लिए 14 दिसंबर को होने वाले चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएंगे. बीजेपी ने अब तक 148 सीटों पर उम्मीदवारों का नाम फाइनल कर दिया है. जबकि पांचवीं सूची में 4 मौजूदा विधायकों को दोबारा से टिकट दिया गया है. इस सूची में भाजपा ने पंचमहाल के सांसद प्रभात सिंह चौहान की पुत्रवधू सुमन बेन चौहान को कालोल विधान सभा सीट से टिकट दिया है. वहीं पार्टी ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले अमित चौधरी को टिकट दिया है. इसके अलावा फिल्म स्टार हितू कानोड़िया को भी भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है.
बता दें कि इससे पहले बीजेपी ने 21 नवंबर को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी की थी. पार्टी द्वारा जारी की गई चौथी लिस्ट में सिर्फ एक ही उम्मीदवार को ही टिकट दिया गया था. बीजेपी ने नवसारी से पियूषभाई देसाई को टिकट थमाया था. इससे पहले 20 नवंबर को बीजेपी ने तीसरी लिस्ट में 28 उम्मीदवारों का ऐलान किया था. इस लिस्ट में पार्टी ने 4 मंत्रियों समेत 15 विधायकों का टिकट कटा था.
बता दें कांग्रेस भी उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर चुकी है. ज्ञात हो कि बीजेपी ने पहले चरण में होने वाले चुनाव के लिए 89 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. वहीं बीजेपी नेताओं के समर्थकों ने चुनाव का टिकट न मिलने पर बीजेपी के कार्यालय पर प्रदर्शन भी किया था. अगले महीने गुजरात विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव दो चरणों में होंगे पहले चरण के लिए वोटिंग 9 दिसंबर को होगी वहीं दूसरे चरण के लिए मतदान 14 दिसंबर को होगा वहीं मतदान का परिणाम 18 दिसंबर को आएगा.
संख्या- विधानसभा नाम
9 धानेरा मावजीभाई देसाई
11 वडगाम श्री विजयभाई हरखाभाई चक्रवर्ती
18 पाट्ण रणछोड़भाई रबारी
21 उंझा नारायणभाई एल. पटेल
24 कडी करशनभाई पुंजाभाई सोलंकी
26 विजापुर रमणभाई पटेल
28 इडर हितनेभाई कनोडीया
34 दहेगाम बलराजसिंह कल्याण सिंह चौहाण
37 माणसा अमितभाई चौधरी
48 ठक्करबापानगर वल्लभभाई जी कडीया
59 धंधुका कालुभाई डाभी
116 नडीयाद पंकजभाई देसाई
127 कालोल सुमनबेन प्रविणसिंह चौहाण
गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: बीजेपी की चौथी लिस्ट जारी , सूची में एक उम्मीदवार का ही नाम