अहमदाबाद. गुजरात चुनाव से पहले बीजेपी में टिकट बंटवारे को लेकर बगावत हो गई है. शुक्रवार को बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, जिसके बाद टिकट नहीं मिलने से कई नेता नाराज हो गए. नाराजगी इस कदर बढ़ गई कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघानी को तत्काल प्रभाव से अपना इस्तीफा सौंप दिया. इसके बाद खफा पार्टी नेताओं को मनाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को डैमेज कंट्रोल की स्थिति में आना पड़ा.
अमित शाह शुक्रवार देर रात तक गांधीनगर के गुजरात बीजेपी कार्यालय में मौजूद रहे. बता दें कि पहली सूची आने के बाद शुक्रबवार शाम तक ही पार्टी में इस्तीफे का सिलसिला शुरू हो गया था. इनमें अंकलेश्वर विधानसभा सीट पर भाई ने ही अपने भाई के टिकट का विरोध किया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टिकट का ऐलान होने के बाद भरुच जिला पंचायत के सदस्य वल्लभ पटेल ने पार्टी से इस्तीफा दिया. इस्तीफा देने वाले वल्लभ पटेल, ईश्वर पटेल के सगे भाई हैं. अंकलेश्वर सीट से वल्लभ पटेल ने भी टिकट की मांग की थी. वहीं वडोदरा में भी दिनेश पटेल को टिकट दिए जाने से बीजेपी में बगावत हो गई है. वहां से पादरी जिला पंचायत और तहसील पंचायत के नेता कमलेश पटेल ने इस्तीफा दिया है.
वडोदरा माहामंत्री चैतन्य सिंह झाला ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही हाल हीं में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए भोलाभाई गोहिल भी नाराज हैं. उन्होंने जसदण सीट से टिकट मांगा था लेकिन उन्हें मिला नहीं. बता दें कि शुक्रवार को बीजेपी ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें 70 उम्मीदवारों की लिस्ट में 15 पाटीदारों को जगह दी गई है.
गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: बीजेपी ने बागियों पर लगाया दाव, कांग्रेस से आए पांच नेताओं को टिकट
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…