राज्य के स्वास्थ्य मंत्री शंकर चौधरी को वाव सीट से हार का सामना करना पड़ा. शंकर चौधरी को कांग्रेस की जेनीबेन नागाजी ठाकोर ने करीबी मुकाबले में 5500 से ज्यादा वोट से शिकस्त दी. वाव विधानसभा सीट से जेनीबेन को 99905 वोट मिले जबकि शंकर चौधरी को 93057 वोट मिले
अहमदाबाद. गुजरात विधानसभा में वैसे तो बीजेपी की सरकार बन रही है लेकिन उसके लिए एक बुरी खबर भी है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री शंकर चौधरी को वाव सीट से हार का सामना करना पड़ा. शंकर चौधरी को कांग्रेस की जेनीबेन नागाजी ठाकोर ने करीबी मुकाबले में 5500 से ज्यादा वोट से शिकस्त दी. वाव विधानसभा सीट से जेनीबेन को 99905 वोट मिले जबकि शंकर चौधरी को 93057 वोट मिले. एक जमाने में ये सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती थी. पिछले दो बार से बीजेपी यहां जीत रही है. 2007 में बीजेपी के प्रभात पटेल ने ये सीट निकाली थी. फिर 2012 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने शंकरभाई चौधरी को टिकट दिया. वो कामयाब भी रहे. फिर जब सरकार बनी तो उन्हें मंत्री पद भी मिला. वो गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री हैं
थासरा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और अमूल इंडिया के चेयरमैन रामसिंह परमार को हार का सामना करना पड़ा है. रामसिंह परमार को कांग्रेस के कांतिभाई परमार ने 7300 से ज्यादा वोटों हराया. कांतिभाई को 83914 वोट मिले जबकि रामसिंह परमार को केवल 76516 वोट ही मिल पाए. आपको बता दें कि रामसिंह कांग्रेस से 6 बार विधायक रहे हैं लेकिन इस बार उन्होंने कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी का हाथ थाम लिया था.
राजकोट पश्चिम सीट से गुजरात सीएम विजय रुपाणी ने जीत हासिल कर ली है. रुपाणी ने कांग्रेसी उम्मीदवार इंद्रनील राजगुरु को 20 हजार से ज्यादा वोटों से हराया मेहसाणा सीट से डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने भी कांग्रेस के जीवाभाई पटेल को 5000 से ज्यादा वोटों से हराया. नितिन पटेल को 36807 वोट मिले जबकि जीवाभाई पटेल को 31648 वोट मिले
भावनगर से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जीतू वघानी ने भी जीत हासिल कर ली है. हालांकि गुजरात के बड़े नेता सौरभ पटेल पिछड़ रहे हैं. अहमदाबाद की दो सीटों पर नतीजे आ गए हैं. एलिस ब्रिज से बीजेपी के राकेश शाह 70000 वोटों जीते हैं. जमालपुर खादिया में कांग्रेस के मोहम्मद इमरान ने बीजेपी के भूषण भट्ट को हराया.