अहमदाबाद: गुजरात में अपना जलवा बिखेरने वाली बीजेपी पार्टी को एक बड़ा झटका भी लगा है. थासरा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और अमूल इंडिया के चेयरमैन रामसिंह परमार को हार का सामना करना पड़ा है. रामसिंह परमार को कांग्रेस के कांतिभाई परमार ने 7300 से ज्यादा वोटों हराया. कांतिभाई को 83914 वोट मिले जबकि रामसिंह परमार को केवल 76516 वोट ही मिल पाए. आपको बता दें कि रामसिंह कांग्रेस से 6 बार विधायक रहे हैं लेकिन इस बार उन्होंने कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी का हाथ थाम लिया था. राजकोट पश्चिम सीट से गुजरात सीएम विजय रुपाणी ने जीत हासिल कर ली है. रुपाणी ने कांग्रेसी उम्मीदवार इंद्रनील राजगुरु को 20 हजार से ज्यादा वोटों से हराया. मेहसाणा सीट से डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने भी कांग्रेस के जीवाभाई पटेल को 5000 से ज्यादा वोटों से हराया. नितिन पटेल को 36807 वोट मिले जबकि जीवाभाई पटेल को 31648 वोट मिले
भावनगर से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जीतू वघानी ने भी जीत हासिल कर ली है. हालांकि गुजरात के बड़े नेता सौरभ पटेल पिछड़ रहे हैं . अहमदाबाद की दो सीटों पर नतीजे आ गए हैं. एलिस ब्रिज से बीजेपी के राकेश शाह 70000 वोटों जीते हैं. जमालपुर खादिया में कांग्रेस के मोहम्मद इमरान ने बीजेपी के भूषण भट्ट को हराया
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में वोटिंग हुई थी. दूसरे चरण के लिए गुरुवार 14 दिसंबर को मतदान हुआ. वहीं 9 दिसंबर को पहले चरण की 89 सीटों पर वोट डाले गए थे. पहले चरण के चुनाव में 66.75 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. वहीं दूसरे चरण में कुल 93 सीटों पर मतदान हुआ. 2012 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 115 सीटें जीती थीं और नरेंद्र मोदी सीएम पद पर बने रहे थे. कांग्रेस के खाते में केवल 61 सीटें आई थीं. मोदी के पीएम बनने के बाद राज्य में पहले आनंदीबेन पटेल और उनके बाद मौजूदा सीएम विजय रुपाणी मुख्यमंत्री बनाए गए. पीएम मोदी और अमित शाह का गृह राज्य होने की वजह से बीजेपी ने चुनाव प्रचार में अपना सब कुछ झोंक दिया था. दूसरी ओर गुजरात में वापसी की आस में कांग्रेस भी पूरे जोश में दिखी
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में विल जैक्स को मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया हैं.…
यह अलर्ट विशेष रूप से एप्पल के पुराने सॉफ़्टवेयर वर्जन वाले डिवाइसों के लिए जारी…
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक शादी एक अजीबोगरीब वजह से टूट गई। एक बिचौलिए…
हैदराबाद: तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार ने अडानी ग्रुप…
मुंबई/नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी नेतृत्व वाले गठबंधन महायुति (NDA) की प्रचंड जीत…
राजस्थान ने वैभव को मेगा ऑक्शन के दौरान 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा हैं. वैभव…