जामनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में जामनगर उत्तर की सीट इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में है। इस विधानसभा सीट पर बीजेपी ने क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा को उम्मीदवार बनाया है। संभावना जताई जा रही है इसी सीट से जडेजा की बहन नैना भी कांग्रेस के टिकट से मैदान में उतर सकती हैं, जिसकी वजह से यहां लोगों की दिलचस्पी बढ़ गई है।
बता दें कि गुजरात के सियासी गलियारों में सबके बीच इस बात को लेकर काफी उत्सुकता थी कि क्रिकेटर जडेजा अपनी पत्नी और बहन में से किसका समर्थन करेंगे। अब इसका जवाब मिल गया है। रविंद्र जडेजा ने एक ट्वीट कर पत्नी रिवाबा के लिए वोट मांगा है।
क्रिकेटर जडेजा ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने जामनगर के लोगों और क्रिकेट फैंस से रिवाबा को वोट देने की अपील की है। जडेजा ने कहा कि यह एक टी-20 मैच की तरह है और मेरी पत्नी बीजेपी के टिकट पर अपनी राजनीति की शुरूआत कर रही हैं। मैं सभी से उनका समर्थन करने की अपील करता हूं।
रिवाबा जडेजा को बीजेपी ने जामनगर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। उनकी ननद नैना जडेजा जो कांग्रेस पार्टी की नेता है, वह भी इस सीट से चुनाव लड़ सकती है। ऐसे में जामनगर सीट पर ननद और भाभी की चुनावी टक्कर देखने को मिलेगी।
बता दें कि क्रिकेटर जडेजा की पत्नी रिवाबा 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुई थी। कुछ वक्त बाद ही जडेजा की बहन नैना ने कांग्रेस पार्टी का हाथ थाम लिया था। नैना जबसे कांग्रेस में शामिल हुई हैं, वह लगातार सक्रिय नजर आ रही हैं। अगर पार्टी उन्हें टिकट देती है तो वह रिवाबा को कड़ी चुनौती दे सकती हैं।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
सर्दियों में ठंड से बचने के लिए ज़्यादातर लोग गर्म पानी पीते हैं. गर्म या…
Apple अपने अपकमिंग स्मार्टफोन iPhone SE 4 को लेकर चर्चा में है। ताजा रिपोर्ट्स के…
सोशल मीडिया पर इन दिनों दो लड़कियों के बीच की लड़ाई का वीडियो खूब वायरल…
एक रिपोर्ट के आधार पर पता चला है कि स्टार्टअप कंपनियों में छंटनी के स्तर…
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी आई है जहां NIACL यानी…
पुणे में गुरुवार को एक चौंकाने वाली घटना घटी, जब एक महिला ने बस में…