गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रदर्शन पर संतुष्टि जताते हुए कहा कि वह नतीजों से निराश नहीं है. राहुल गांधी ने भी चुनाव प्रचार के दौरान ताबड़तोड़ रैलियां की थी. लेकिन उनका जादू गुजरात की जनता पर चल नहीं पाया
अहमदाबादः गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वह पार्टी की हार पर नतीजों से निराश नहीं हूं बल्कि प्रदर्शन से संतुष्ट हूं. गुजरात चुनाव के लिए प्रचार से लिए जमकर रैलियां करने वाले राहुल गांधी का जादू गुजरात की जनता पर नहीं चल पाया. हालांकि उनके बदले रूप ने बीजेपी के वोट बैंक पर असर जरूर डाला है. जहां 2012 में कांग्रेस को 61 सीट मिली थी वहीं अभी तक के मतगणना के अनुसार कांग्रेस ने 80 सीटों पर कब्जा कर लिया है.
गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों पर बीजेपी ने पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा था कि अच्छी सरकार विकास का परिणाम है गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव नतीजे. वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अनुमान के अनुरूप नतीजे आए हैं वहीं उन्होंने कांग्रेस की हार पर राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर तंज कसते हुए कहा कि ‘सिर मुंडवाते ओले पड़े’. वहीं बीजेपी की जीत पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पीएम मोदी को बधाई दी.
दो चरणों में खत्म हुए विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान 9 दिसंबर को हुआ था वहीं दूसरे चरण के मतदान के लिए 14 दिसंबर को वोटिंग हुई थी. गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद जहां बीजेपी दफ्तरों के बाहर जश्न का माहौल है वहीं कांग्रेस दफ्तरों के बाहर सन्नाटा छाया हुआ है.
आखिर गुजरात में क्यों हारी कांग्रेस, पढ़िए दिग्गी कमेटी की रिपोर्ट !
गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 रिजल्ट: हार के बाद बोले हार्दिक पटेल, 5 दिन बाद फिर शुरू होगा मेरा आंदोलन