गुजरात चुनाव: गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव में इस वक्त नामांकन का दौर चल रहा है। सभी पार्टियों के नेता शक्ति प्रदर्शन के साथ पर्चा भर रहे हैं। इसी बीच आज बीजेपी नेता अल्पेश ठाकोर ने गांधीनगर दक्षिण सीट से नामांकन दाखिल किया। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे। बता दें कि पिछले दो […]
गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव में इस वक्त नामांकन का दौर चल रहा है। सभी पार्टियों के नेता शक्ति प्रदर्शन के साथ पर्चा भर रहे हैं। इसी बीच आज बीजेपी नेता अल्पेश ठाकोर ने गांधीनगर दक्षिण सीट से नामांकन दाखिल किया। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे। बता दें कि पिछले दो बार से अल्पेश राधनपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते थे।
अल्पेश ठाकोर इस बार के विधानसभा चुनाव में अपनी पुरानी सीट से एक बार फिर लड़ना चाहते थे। उन्होंने बीजेपी आलाकमान से राधनपुर से टिकट की मांग की थी. हालांकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कहने पर वह गांधीनगर दक्षिण से लड़ने के लिए राजी हो गए। इस सीट पर ठाकोर समुदाय का अच्छा प्रभाव माना जाता है।
बता दें कि अल्पेश ठाकेर 2017 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर राधनपुर विधानसभा सीट से लड़ा था। इस चुनाव में उन्हें जीत मिली थी। लेकिन इसके बाद 2019 में उन्होंने विधायकी से इस्तीफा देते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया। जब राधनपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ तो बीजेपी ने उन्हें टिकट दिया लेकिन वो कांग्रेस के रघु देसाई से हार गए थे।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव