अहमदाबादः गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा तेज हो गई है. रिपोर्ट्स हैं कि बीजेपी विजय रूपाणी की जगह केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को राज्य का नया सीएम बना सकती है. सूत्रों की मानें को स्मृति ईरानी की लीडरशिप क्वालिटी देखते हुए वह सीएम पद के लिए पहली पसंद हैं. हालांकि गुजरात का सीएम कौन होगा इस बात को लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. वहीं खुद स्मृति ईरानी ने भी इस बात से इनकार करते हुए कहा कि वह सीएम पद की उम्मीदवार नहीं हैं. गुजरात और हिमाचल में सीएम को लेकर चल रहीं खबरों पर केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री कौन होगा यह पार्टी का ही निर्णय होगा.
खबरों के मुताबिक कि इसके अलावा केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री मनसुख एल मंदाविया भी सीएम पद के लिए दूसरी पसंद हैं. मंदाविया सौराष्ट्र के पाटीदार समुदाय से आते हैं साथ ही वह किसानों के काफी करीब हैं. वहीं बीजेपी की तीसरी पसंद के रूप में कर्नाटक के वर्तमान राज्यपाल और गुजरात विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष वजूभाई वाला हैं. गुजरात कैबिनेट में भी वह वित्त, श्रम और रोजगार जैसे विभागों को संभाल चुके हैं
गुजरात विधानसभा के नतीजे सोमवार को आए थे. जिसमें बीजेपी ने एक बार फिर गुजरात पर कब्जा किया वहीं हिमाचल प्रदेश में भी भाजपा सरकार बनाने में कामयाब रही है. रिजल्ट आने के बाद अब हिमाचल प्रदेश व गुजरात में सीएम के चेहरे पर चर्चा जोरों पर है. बता दें कि दो चरणों में सम्पन्न हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए मतदान 9 दिसंबर को हुआ था वहीं दूसरे चरण के लिए वोटिंग 14 दिसंबर को हुई थी.
Gujarat Assembly Election Results 2017: गुजरात बीजेपी के कई मिनिस्टर जो नहीं बचा पाए अपनी सीट
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुरजनपुर गांव एक क्लिप वायरल हो रहा है. इसमें…
सर्दियों में स्वास्थ्य का खास ध्यान रखना जरूरी होता है। इस मौसम में बदलते तापमान…
पत्नी के ससुराल जाने से मना करने पर पति निराश हो गया और उसे अपने…
नई दिल्ली: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की ऊर्जा का सीधा असर हमारी खुशहाली, स्वास्थ्य…
पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई के लिए उनकी पार्टी प्रदर्शन कर रही…
कई महिलाओं के साथ नॉर्वे के एक छोटे से गांव में थ यौन शोषण का…