पोरबंदरः कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दो दिवसीय गुजरात दौरे के पहले दिन पोरबंदर में रैली को संबोधित किया. राहुल ने रैली में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गुजरात केवल 5-10 उद्योगपतियों का नहीं है बल्कि यह यहां के गरीब, किसान और छोटे उद्योगपतियों का है. राहुल ने नोटबंदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नोटबंदी के समय जब आप लाइन में लगते थे तो क्या किसी सूट-बूटवाले को देखा था? मैं बताता हूं क्यों नहीं देखा था क्योंकि वो पहले से ही बैंक के अंदर एसी में बैठे थे पीछे से घुसकर. उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ कुछ लोगों की ही सरकार है साथ ही उन्होंने कहा कि मछुआरों के लिए एक अलग मंत्रालय होना चाहिए.
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने अमित शाह पर भी निशाना साधा और कहा, “अमित शाह के बेटे ने काफी पैसा बनाया। कंपनी को 50 हजार से 80 हजार करोड़ तक पहुंचा दिया। हम गुजरात में जीएसटी, नोटबंदी, भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों को उठाएंगे।” इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष ने महात्मा गांधी की जन्मस्थली पहुंचकर कीर्ती मंदिर का भी दौरा किया. पाटीदार कोटा आंदोलन नेता हार्दिक पटेल के लिए समर्थन और कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद ये पहला मौका है जब राहुल गांधी गुजरात दौरे पर हैं. बता दें कि दो दिवसीय गुजरात दौरे पर राहुल गांधी दलित शक्ति केंद्र और राष्ट्रीय ध्वज को स्वीकार करेंगे. ध्वज की चौड़ाई 125 फुट व ऊंचाई 833 फुट है. साथ ही राहुल भारत को छुआछूत जैसी कुप्रथाओं से मुक्त करने के लिए शपथ लेंगे.
राहुल गांधी ने कहा कि अगर सत्ता में कांग्रेस आई तो अलग से मत्स्य मंत्रालय की स्थापना होगी. बता दें कि राहुल गांधी दोपहर में अहमदाबाद में दलित स्वाभिमान सभा को संबोधित करेंगे. शाम को वह निजी स्वास्थ्य सेवाओं के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करेंगे.
यह भी पढ़ें- गुजरात विधानसभा चुनाव 2017ः दिवसीय गुजरात दौरे पर पोरबंदर पहुंचे राहुल गांधी, दलितों को रिझाने की रहेगी कोशिश
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…