Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात चुनाव 2017 : पोरबंदर रैली में बोले राहुल, नोटबंदी के वक्त लाइन में नहीं दिखे सूट-बूट वाले

गुजरात चुनाव 2017 : पोरबंदर रैली में बोले राहुल, नोटबंदी के वक्त लाइन में नहीं दिखे सूट-बूट वाले

अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के पहले दिन पोरबंदर में रैली के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने नोटबंदी पर सरकार को आड़े हाथों लिया. साथ ही उन्होंने कहा कि "अमित शाह के बेटे ने काफी पैसा बनाया। कंपनी को 50 हजार से 80 हजार करोड़ तक पहुंचा दिया.

Advertisement
Rahul Gandhi
  • November 24, 2017 2:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

पोरबंदरः कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दो दिवसीय गुजरात दौरे के पहले दिन पोरबंदर में रैली को संबोधित किया. राहुल ने रैली में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गुजरात केवल 5-10 उद्योगपतियों का नहीं है बल्कि यह यहां के गरीब, किसान और छोटे उद्योगपतियों का है. राहुल ने नोटबंदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नोटबंदी के समय जब आप लाइन में लगते थे तो क्या किसी सूट-बूटवाले को देखा था? मैं बताता हूं क्यों नहीं देखा था क्योंकि वो पहले से ही बैंक के अंदर एसी में बैठे थे पीछे से घुसकर. उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ कुछ लोगों की ही सरकार है साथ ही उन्होंने कहा कि मछुआरों के लिए एक अलग मंत्रालय होना चाहिए.

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने अमित शाह पर भी निशाना साधा और कहा, “अमित शाह के बेटे ने काफी पैसा बनाया। कंपनी को 50 हजार से 80 हजार करोड़ तक पहुंचा दिया। हम गुजरात में जीएसटी, नोटबंदी, भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों को उठाएंगे।” इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष ने महात्मा गांधी की जन्मस्थली पहुंचकर कीर्ती मंदिर का भी दौरा किया. पाटीदार कोटा आंदोलन नेता हार्दिक पटेल के लिए समर्थन और कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद ये पहला मौका है जब राहुल गांधी गुजरात दौरे पर हैं. बता दें कि दो दिवसीय गुजरात दौरे पर राहुल गांधी दलित शक्ति केंद्र और राष्ट्रीय ध्वज को स्वीकार करेंगे. ध्वज की चौड़ाई 125 फुट व ऊंचाई 833 फुट है. साथ ही राहुल भारत को छुआछूत जैसी कुप्रथाओं से मुक्त करने के लिए शपथ लेंगे.

राहुल गांधी ने कहा कि अगर सत्ता में कांग्रेस आई तो अलग से मत्स्य मंत्रालय की स्थापना होगी. बता दें कि राहुल गांधी दोपहर में अहमदाबाद में दलित स्वाभिमान सभा को संबोधित करेंगे. शाम को वह निजी स्वास्थ्य सेवाओं के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करेंगे.

यह भी पढ़ें- गुजरात विधानसभा चुनाव 2017ः दिवसीय गुजरात दौरे पर पोरबंदर पहुंचे राहुल गांधी, दलितों को रिझाने की रहेगी कोशिश

यह भी पढ़ें- गुजरात विधानसभा चुनाव 2017ः सूरत में PAAS कार्यकर्ताओं का बीजेपी कार्यालय पर हंगामा, तीन कांग्रेसी नेताओं सहित 45 गिरफ्तार

 

Tags

Advertisement