Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: पीएम मोदी, राहुल गांधी और हार्दिक पटेल की रैलियां आज, चुनावी रण में झोंकेंगे अपनी ताकत

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: पीएम मोदी, राहुल गांधी और हार्दिक पटेल की रैलियां आज, चुनावी रण में झोंकेंगे अपनी ताकत

गुजरात चुनाव 2017 के दंगल में आज बीजेपी और कांग्रेस दोनों एक साथ अपनी-अपनी ताकत झोंकने उतर रही हैं. जी हां जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात में चार और रैलियों को संबोधित करने जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी भी आज तीन रैलियां करेंगे. इसके अलावा राहुल गांधी रोड शो भी करेंगे. कांग्रेस के साथ चुनावी मैदान में उतरे पाटीदारी नेता हार्दिक पटेल भी आज चुनावी प्रचार के लिए मैदान में कूद गए हैं.

Advertisement
Gujarat Elections 2017
  • November 29, 2017 9:09 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

अहमदाबाद: गुजरात में चुनावी घमासान जारी है. सभी पार्टियां अपने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रही हैं. गुजरात में बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक सभी पार्टियों के बड़े चेहरे भी अब चुनावी मैदान में कूद चुके हैं. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और हार्दिक पटेल तीनों आज यानि बुधवार को गुजरात में रैलियां करने जा रहे हैं. जी हां मोदी और कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज गुजरात में चुनावी रण में उतरेंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने सोमवार को गुजरात में चार रैलियों को संबोधित कर चुनावी अभियान का आगाज कर दिया है.

पीएम नरेन्द्र मोदी आज भी गुजरात में चार और रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी आज राजकोट के मोरबी, सोमनाथ के प्राची, भावनगर के पालिताना और दक्षिणी गुजरात के नवसारी में रैली करेंगे है और वहां के लोगों को संबोधित करेंगे. वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी भी दो दिन के चुनावी दौरे पर हैं. राहुल गांधी आज अपनी चुनावी रैली की शुरुआत सोमनाथ मंदिर में दर्शन करके करेंगे. राहुल गांधी गीर सोमनाथ, अमरेली और भावनगर जिले में सभा को संबोधित करेंगे. इतना ही नहीं राहुल गांधी अपनी रैली के दौरान एक रोड शो भी करेंगे.

वहीं चुनाव में कांग्रेस के साथ आए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भी बुधवार को चुनाव प्रचार के दौरान मोरबी के किसानों के बीच होंगे. हार्दिक पटेल मोरबी में किसानों की एक सभा को संबोधित भी करेंगे. इसके अलावा हार्दिक मोरही में ही चाय पे चर्चा और चौक पे चर्चा भी करेंगे.

बता दें कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने इससे पहले पीएम मोदी ने अपने चुनावी अभियान के पहले दिन ही कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने यहां गुजरात में भाषण भी दिया. बता दें कि पिछले दो दशकों से गुजरात में सत्ता बीजेपी के हाथ में ही रही है. वहीं कांग्रेस इस बार राज्य की सत्ता बीजेपी के हाथ से छिनने की पूरी कोशिश में लगी हुई हैं. गुजरात में नौ और 14 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाने हैं. वहीं 18 दिसंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. अब देखना यह है कि इस बार राज्य की कमान किस पार्टी के हाथ में जाती हैं.

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: सीएम विजय रुपानी का कथित ऑडियो टेप वायरल, खुद की हालत को बताया कमजोर

चुनाव प्रचार करने पहुंची रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, शहीद की मां के पैर छूकर किया स्वागत

 

Tags

Advertisement