अहमदाबाद. गुजरात चुनाव 2017 के लिए गुजरात में 186 विधानसभा सीटों में से 89 सीटों पर पहले चरण का मतदान जारी है. पहले चरण में दक्षिण और सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र की 89 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं. वोटिंग शुरू होने से पहले पीएम मोदी और कांग्रेस के होने वाले अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात के लोगों से रिकॉर्ड मतदान की अपील की है. पीएम मोदी ने कहा कि मैं गुजरात के लोगों से अपील करता हूं कि वो घरों से निकलकर रिकॉर्ड मतदान करें.
वहीं कांग्रेस के भावी अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘मतदाताओं की भागीदारी लोकतंत्र की आत्मा होती है. गुजरात चुनाव में पहली बार वोट डाल रहे युवा साथियों का बहुत स्वागत और अभिनन्दन. गुजरात की जनता से अपील है कि भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाएं.’ वहीं पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा ‘गुजरात में पहले चरण का मतदान शुरु हो गया है. मैं लोगों से अपील करता हूं कि घरों से निकलकर गुजरात के लिए रिकॉर्ड मतदान का हिस्सा बनें. मैं खासकर युवावर्ग से अपील करता हूं कि वो इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लें.’
सुबह 8 बजे मतदान शुरू होने के बाद सीएम विजय रुपाणी ने राजकोट में अपनी पत्नी समेत वोट डाला. रुपाणी राजकोट-पश्चिम सीट से कांग्रेस के इंद्राणी राज्यगुरू के सामने चुनाव लड़ रहे हैं. वोट डालने के बाद रुपाणी ने सूबे में फिर से बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जीतूभाई वघानी ने भावनगर-पश्चिम की सीट पर वोट डालने के बाद कहा कि हमें राज्य में 150 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं.
गुजरात चुनाव 2017 Live: 89 सीटों पर मतदान जारी, सीएम रुपाणी ने डाला वोट
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…