गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे व अंतिम चरण के लिए वोटिंग में गुरुवार सुबह 11 बजे तक 21 फीसदी मतदान हुआ. साबरमती के राणिप बूथ पर पीएम मोदी ने वोट डाला. पीएम मोदी वोट डालने के बाद उनके स्वागत को पहुंचे लोगों से मिले. वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत कई नेताओं ने वोट डाल लोगों से मतदान करने की अपील की.
अहमदाबादः गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 14 दिसंबर को दूसरे व अंतिम चरण का मतदान हुआ. दूसरे चरण में कुल 68.70 फीसदी मतदान हुआ. पीएम मोदी ने साबरमती के राणिप क्षेत्र में निशान महाविद्यालय बूथ लाइन में लग कर वोट डाला. वोट डालने के बाद पीएम ने लोगों से मुलाकात की. पीएम के स्वागत के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे. लोगों ने बूथ के बाहर मोदी-मोदी के नारे लगाए.
दूसरे चरण में 14 जिलों की 93 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई. बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने अहमदाबाद में वोट डाला. गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने मतदान किया. PAAS संयोजक हार्दिक पटेल ने वोट डाला, उन्होंने कहा गुजरात में कांग्रेस 100 सीट जीतेगी व चुनाव लड़ने का फैसला ढाई साल बाद लेंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें चुनाव नतीजों का कोई डर नहीं है. गुजरात में सुबह 10 बजे तक 9.6 फीसदी वोटिंग हुई. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने वोट डाला, उन्होंने कहा कि मैं गुजरात की जनता से अपील करता हूं कि वह भारी मात्रा में आएं और वोट करें, विकास यात्रा को कायम रखें. वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि लोग गुजरात के निकास को आगे बढ़ाएं व लोकतंत्र के उत्सव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें. पूर्व सीएम आनंदीबेन पटेल ने डाला वोट वहीं वीरगाम में अल्पेश ठाकोर ने भी वोट डाला जबकि पीएम मोदी की मां हीरा बा ने भी गांधीनगर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं पालनपुर और बनासकांठा में ईवीएम मशीन में खराबी की खबरें भी आ रही हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार छोटा उदयपुर में 9 बजे तक 5 प्रतिशत व वडोदरा में 9 प्रतिशत मतदान हुआ है.बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों से रिकॉर्ड मतदान करने की अपील की थी. वहीं कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी गुजरात के लोगों से ट्वीट कर कहा था कि गुजरात के उज्जवल भविष्य के लिए अधिक से अधिक वोट करें.
चुनाव आयोग के अनुसार इस चरण में कुल 2 करोड़ 22 लाख 96 हजार 867 वोटर हैं. वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी. कुल 93 विधानसभा सीटों के लिए 25,558 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कि गुजरात चुनाव के दूसरे व अंतिम चरण के लिए कुल 851 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 782 पुरुष व 69 महिला उम्मीदवार हैं. बता दें कि 9 दिसंबर को पहले चरण के मतदान में करीब 68 फीसदी वोटिंग हुई थी. वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी जिसमें गुजरात के अलावा हिमाचल प्रदेश के नतीजे भी आएंगे.
Ahmedabad: PM Modi leaves after casting his vote at booth number 115 in Sabarmati's Ranip locality. #GujaratElection2017 pic.twitter.com/Wjt6GmPTCF
— ANI (@ANI) December 14, 2017
Ahmedabad: PM Modi casts his vote at booth number 115 in Sabarmati's Ranip locality. #GujaratElection2017 pic.twitter.com/HJIMny2Cvi
— ANI (@ANI) December 14, 2017
#WATCH Ahmedabad: PM Narendra Modi leaves after casting his vote at booth number 115 in Sabarmati's Ranip locality. #GujaratElection2017 pic.twitter.com/cRqbmApgMv
— ANI (@ANI) December 14, 2017
On my way to cast my vote in Ahmedabad.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 14, 2017
Today is Phase 2 of the Gujarat elections. I request all those voting today to vote in record numbers and enrich this festival of democracy.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 14, 2017
गुजरात में नवसर्जन की शुरुआत हो चुकी है। आपका एक एक वोट लोकतंत्र की नींव को सुदृढ़ और सशक्त बनाएगा। गुजरात की जनता से अपील है कि गुजरात के उज्जवल भविष्य के लिए अधिक से अधिक वोट करें। #NavsarjanGujarat
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 14, 2017
Media surrounds #BJP President #AmitShah as he leaves after voting in Ahmedabad's Naranpura #GujaratElection2017 pic.twitter.com/W7faqYT9x5
— ANI (@ANI) December 14, 2017
Main Gujarat ki janta se appeal karta hoon ki vo bhaari maatra mein aayen aur vote karein, vikas yatra ko qayam rakhein: FM Arun Jaitley after casting his vote in Ahmedabad's Vejalpur pic.twitter.com/3Il9KrEBq1
— ANI (@ANI) December 14, 2017
गुजरात में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के राणिप क्षेत्र में निशान महाविद्यालय बूथ पर मतदान करेंगे जबकि पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी शाहपुर के हिंदी विद्यालय, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह नाराणपुरा व वित्त मंत्री अरुण जेटली वेजलपुर में अपने मतदान का प्रयोग किया. बता दें कि पहले चरण के तहत करीब 68 फीसदी वोटिंग होने के चलते बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही जीत के दावे किए . गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के अंतिम दिन यानी मंगलवार को दोनों प्रमुख पार्टियों, बीजेपी व कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंकी. एक तरफ जहां पीएम मोदी ने सी-प्लेन के जरिए प्रचार का नया तरीका निकाला वहीं राहुल गांधी ने मंदिर दर्शन जारी रखा.
जिले जहां जारी है मतदान :
अहमदाबाद (21), गांधीनगर (05), मेहसाणा (07), बनासकांठा (09), पाटन (04), खेडा (07), वडोदरा (10), साबरकांठा (04), दाहोद (06), पंचमहल (05), छोटा उदयपुर ( 03), आणंद (07), अरावली (03) और
महिसागर (02)।
ये हैं दूसरे चरण के प्रमुख चेहरे
नितिन पटेल, (मेहसाणा), भाजपा, गुजरात के उपमुख्यमंत्री
भूपेन्द्र चूडासमा (धोलका), मंत्री, भाजपा
शंकर चौधरी (वाव), मंत्री, भाजपा
अल्पेश ठाकौर (राधनपुर) – कांग्रेस
सिद्धार्थ पटेल (दाभोई) – पूर्व कंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
जिग्नेश मेवानी (वडगाम) – निर्दलीय उम्मीदवार (कांग्रेस समर्थित)
यह भी पढ़ें- गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: आखिरी चरण की वोटिंग में आज VIP सीटों पर फंसी है इन दिग्गज नेताओं की जान
गुजरात चुनाव 2017 के नतीजे और एग्जिट पोल से पहले नोट करके रख लीजिए अब तक के सारे ओपिनियन पोल