नई दिल्लीः पाटीदार नेताओं की नाराजगी के बाद कांग्रेस हार्दिक पटेल की पार्टी को 7-8 सीटे देने को तैयार हो गई है. बता दें कि कल दिल्ली में हुई बैठक के बाद से पाटीदार नेताओं ने नाराजगी जताते हए कहा था कि बैठक में उन्हें नजरअंदाज किया गया. चुनाव में पाटीदार नेताओं को टिकट और पाटीदारों को आरक्षण देने के प्रस्तावित फॉर्म्यूले के लिए दिल्ली में बैठक हुई थी. नाराज पटेल नेताओं ने कांग्रेस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था. जानकारी के अनुसार पटेल नेताओं ने 30-35 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए जाने की मांग की थी. लेकिन सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस पाटीदारों को इतनी सीटें देने को तैयार नहीं थी.
हार्दिक पटेल के प्रतिनिधि दिनेश बमभानिया ने एक बयान में आरोप लगाया था कि कांग्रेस ने हमें मिलने के लिए बुलाया लेकिन कोई भी मिलने नहीं आया. हमने संपर्क भी किया लेकिन कोई जबाब नहीं मिला. कांग्रेस ने हमारा अपमान किया है. शुक्रवार को कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने पाटीदार नेताओं से बातचीत की. जिसके बाद देर रात पाटीदार नेताओं ने खुलकर नाराजगी जाहिर की थी. बता दें कि पाटीदार समिति ने गुजरात विधानसभा चुनावों को समर्थन देने की बात कही थी, लेकिन इसके लिए कांग्रेस के सत्ता में आने पर समुदाय के लिए संवैधानिक रूप से आरक्षण का दर्जा देने के साथ कुछ अन्य मांगें भी की थी.
बता दें पाटीदार आंदोलन, दलित आंदोलन और नोटबंदी-जीएसटी विरोधी आंदोलनों की वजह से इस बार बीजेपी के ऊपर गद्दी बचाने का काफी दबाव है। गुजरात में कुल 182 विधान सभा सीटें हैं। सरकार बनाने के लिए 92 विधायकों के समर्थन की जरूरत होगी। अगले महीने गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं. दो चरणों में होने वाले इस चुनाव का पहला चरण 9 दिसंबर व दूसरा चरण चौदह दिसंबर को होगा. नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे.
यह भी पढ़ें- गुजरात चुनाव 2017: टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी नेताओं ने की बगावत, स्थिति संभालने में लगे अमित शाह
यह भी पढे़ें- गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: बीजेपी ने बागियों पर लगाया दाव, कांग्रेस से आए पांच नेताओं को टिकट
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…