गांधीनगर। भारतीय जनता पार्टी ने आज गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। 40 वादों वाले इस घोषणा पत्र को बीजेपी ने संकल्प पत्र का नाम दिया है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने संकल्प पत्र जारी किया है।
आइए जानते हैं कि बीजेपी ने गुजरात की जनता से क्या 7 प्रमुख चुनावी वादें किए हैं?
1- फिर से सरकार बनने के बाद गुजरात में युवाओं को 5 साल के अंदर 20 लाख रोजगार दिया जाएगा।
2- संकल्प पत्र में बीजेपी ने गुजरात की छात्राओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी देने का वादा किया है।
3- राज्य में कृषि के विकास के लिए 10,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके साथ ही सिंचाई नेटवर्क के लिए 25 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
4- गुजरात में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत प्रत्येक परिवार को मुफ्त इलाज के लिए मिलने वाली रकम को 5 लाख रूपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये किया जाएगा।
5- दक्षिणी गुजरात और सौराष्ट्र में दो सी-फूड पार्क बनाया जाएगा। इसके साथ ही अगले 5 साल में राज्य की एक लाख महिलाओं को रोजगार दिया जाएगा।
6- बीजेपी के घोषणा पत्र में दोबारा सरकार में लौटने पर 500 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बजट से गौशालाओं को मजबूत किया जाएगा। इसके साथ ही 1,000 एडिशनल मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयां भी स्थापित की जाएंगी।
7- बीजेपी ने वादा किया है कि देश का पहला ब्लू इकोनॉमी इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने के साथ ही मछली पकड़ने से संबंधित बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जाएगा।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी पिछले 27 सालों से गुजरात पर राज कर रही है। पार्टी ने इस दौरान लगातार 6 विधानसभा चुनावों में बहुमत से जीत हासिल की है। इस बार भी बीजेपी की कोशिश 7वीं बार सरकार बनाने की है। बीजेपी के दो शीर्ष नेता नरेद्र मोदी और अमित शाह गुजरात से ही आते हैं, इसी वजह से ये चुनाव पार्टी के लिए नाक का सवाल बन गया है। बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने गुजरात चुनाव में जीत हासिल करने के लिए छोटे-बड़े नेताओं की पूरी फौज उतार दी है। खुद पीएम मोदी और अमित शाह ने राज्य में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…