Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने बुलेट ट्रेन से दो घंटे के सफर पर खर्च किए 15 हजार रुपये, कहा- कुछ सस्ता या फ्री नहीं मिलता

गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने बुलेट ट्रेन से दो घंटे के सफर पर खर्च किए 15 हजार रुपये, कहा- कुछ सस्ता या फ्री नहीं मिलता

गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा है कि वह हाल ही में 8 दिनों की जापान यात्रा पर गए. इस दौैरान उन्होंने बुलेट ट्रेन में सफर किया. उनके मुताबिक 2 घंटे के सफर के लिए उन्हें 15 हजार रुपये का टिकट खरीदना पड़ा. उसी बुलेट ट्रेन का निर्माण जापान के सहयोग से भारत में होने जा रहा है. भारत में पहली बुलेट ट्रेन अहमदाबाद और मुंबई के बीच शुरू होगी.

Advertisement
Gujarat Deputy CM Nitin Patel said he bought tickets worth Rs 15000 for a two-hour journey during his Japan visit
  • October 7, 2018 12:23 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा है कि उन्हें हाल ही में जापान यात्रा के दौरान बुलट ट्रेन से सफर किया. जहां उन्हें 2 घंटे की यात्रा के लिए 15 हजार रुपये देने पड़े. उन्होंने कहा कि मैने बुलेट ट्रेन से सफर किया, ये सफर उतना ही लंबा था जितना मुबई और अहमदाबाद के बीच की दूरी. उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा- जापान बुलेट ट्रेन में कुछ भी फ्री और सस्ता नहीं था.

डिप्टी सीएम नितिन पटेल अहमदाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा आयोजित जापान इनसाइट एबीसी कार्यक्रम में बोल रहे थे जहां 17 सदस्यीय शिष्टमंडल मौजूद था. प्रतिनिधिमंडल में अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना पर काम करने वाली कंपनियां भी मौजूद थीं. हालांकि इस दौरान नितिन पटेल ने अपनी जापान यात्रा पर विस्तृत चर्चा नहीं की. इस कार्यक्रम में मुंबई में जापान के वाणिज्य दूत रेयोजी नोडा ने कहा कि अहमदाबाद-मुंबई के बीच शुरू होने वाली बुलेट ट्रेन परियोजना की शुरुआत जमीन अधिग्रहण के बाद शुरू की जाएगी.

वाणिज्य दूत ने कहा कि बुलेट ट्रेन के माध्यम से अहमदाबाद और मुंबई जैसे दो महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ा जाएगा, उन्होंने आगे कहा कि साल 2022 तक अहमदाबाद और मुंबई की दूरी सिमट कर 2 घंटे की रह जाएगी उनके मुताबिक हम भूमि अधिग्रहण के बाद जल्द ही इस परियोजना पर काम करेंगे. जापान के अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के अंत में जापान यात्रा पर जाने वाले हैं.

गौरतलब है कि भारत में अगर आप ट्रेन से 700 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं तो आपको औसतन 400 से 500 रुपये टिकट पर खर्च करने होंगे. अगर आप एसी बोगी में भी सफर करते हैं तो भी आपका किराया 1000 से 1200 के बीच होगा. हमने मुंबई से अहमदाबाद के बीच हवाई जहाज के किराए का भी आंकलन किया जो बताया है कि हवाई जहाज से अगर आप मुंबई से अहमदाबाद जाते हैं तो आपको औसतन 1500 से 2000 रुपये खर्च करने होंगे. साथ ही ये सफर एक से सवा घंटे का ही होगा. नितिन पटेल की बात को सही मानें तो बुलेट ट्रेन से इतना ही सफर करने पर आपको 15000 रुपये देने होंगे साथ ही आपका समय भी प्लेन के मुकाबले ज्यादा लगेगा.

साल 2022 में दौड़ेगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन, गुजरात के सूरत से बिलिमोरा तक चलेगी

बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर संकट, पालघर के किसान बोले- पहले कराओ विकास, फिर मिलेगी जमीन

Tags

Advertisement