Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात में मूंछ रखने पर राजपूतों ने दलित को बेरहमी से पीटा, गांव में फैला तनाव

गुजरात में मूंछ रखने पर राजपूतों ने दलित को बेरहमी से पीटा, गांव में फैला तनाव

गुजरात में दरबार राजपूत समाज के लोगों ने मूंछ रखने और शॉर्ट्स पहनने पर एक दलित युवक की बेरहमी से पिटाई कर डाली. जिसके बाद इलाके में दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई जिसमें 5 लोग घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं दरबार राजपूत समाज के लोगों ने दलितों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए क्रोस एफआईआर भी की है.

Advertisement
Gujarat Darbar Rajputs community people beaten up dalit man for sporting moustache and wearing shorts
  • August 1, 2018 5:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

अहमदाबाद. गुजरात से एक बार फिर दलित उत्पीड़न का मामला सामने आया है, जहां एक दूसरी जाति के लोगों ने चेहरे पर मूंछ रखने और शॉर्ट्स पहनने पर एक दलित युवक की पिटाई कर दी. जिसके बाद इस घटना से हंगामे का रूप ले लिया. इलाके के दलित और दरबार राजपूत एक-दूसरे भिड़ गए. वहीं दूसरी और दरबार राजपूत जाति के लोगों का कहना है कि कुछ छात्रों की स्कूल आपस में लड़ाई हुई थी जिसके बाद दलित वर्ग के लोगों ने उनपर हमला कर दिया. पुलिस ने दोनो पक्षों की ओर केस दर्ज कर लिया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला अहमदाबाद के बावला तालूका के कविथा गांव का है. जहां बीते दिन ओबीसी वर्ग से आने वाले दरबार राजपूत और दलित वर्ग के लोग आपस में भिड़ गए. घटना में पीड़ित दलित शख्स रमनभाई रामजी मकवाना की शिकायत के अनुसार, 6 लोगों ने मूंछ रखने और शॉर्ट्स पहनने पर उसकी बेरहमी से पिटाई की. वहीं दरबार राजपूत वर्ग के गंभीर सिंह ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि दलितों ने उसे और तीन अन्य लोगों पर किसी दूसरी बात पर हमला बोलकर मारपीट की.

अहमदाबाद पुलिस कप्तान आरवी असारी के मुताबिक, इस मामले में क्रोस एफआईआर दर्ज हुई है. दोनों पक्षों की ओर से शिकायत की गई है. पुलिस ने दरबार राजपूत समाज से आने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस झड़प में 5 लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज अहमदाबाद के अस्पताल में चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बीजेपी की दलित विधायक मनीषा अनुरागी के पूजा पर गंगाजल से मंदिर और इलाहाबाद संगम में मूर्तियां धुलवाईं

यूपी के मेरठ में दलित युवक की पिटाई, बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को गाली दिलाई और वीडियो बनाया

 

Tags

Advertisement