Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Gujarat Night Curfew Extended: गुजरात सरकार ने 11 फरवरी तक बढ़ाया नाईटकर्फ्यू , इन चीजों में मिली राहत

Gujarat Night Curfew Extended: गुजरात सरकार ने 11 फरवरी तक बढ़ाया नाईटकर्फ्यू , इन चीजों में मिली राहत

Gujarat Night Curfew Extended गुजरात. Gujarat Night Curfew Extended गुजरात में भले ही कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही हो, लेकिन इस सब के बावजूद भी सरकार लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है. सरकार ने प्रदेश में नाईटकर्फ्यू को 11 फ़रवरी तक बढ़ाने के आदेश दिए है. सीएम भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता […]

Advertisement
Gujarat Night Curfew Extended
  • February 4, 2022 10:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Gujarat Night Curfew Extended

गुजरात. Gujarat Night Curfew Extended गुजरात में भले ही कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही हो, लेकिन इस सब के बावजूद भी सरकार लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है. सरकार ने प्रदेश में नाईटकर्फ्यू को 11 फ़रवरी तक बढ़ाने के आदेश दिए है. सीएम भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में हुई बैठक में आठ महानगरों समेत 27 शहरों में मौजूदा नाइट कर्फ्यू को बढ़ाने पर फैसला लिया गया है. इसके साथ ही सरकार ने राजनीतिक, सामाजिक, शैक्षिक, सांस्कृतिक और धार्मिक समारोहों समेत सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए अब 150 लोगों की अनुमति दे दी है.

गुजरात में बीते 24 घंटो में कोरोना के 6097 मामलें

गुजरात में बीते 24 घंटो में कोरोना के 6,097 नए मामलें सामने आए हैं, वहीँ 35 लोगों ने इस दौरान अपना दम तोडा हैं. आज आए मामलों के बाद गुजरात में कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 57,521 हो गई हैं, जबकि आज 35 लोगों की जान जाने की वजह से मौत का आकड़ा 10,614 पहुंच गया है.

11 फ़रवरी तक बड़ा नाईटकर्फ्यू

गुजरात में पिछले आदेश के मुताबिक नाईटकर्फ्यू 4 फ़रवरी सुबह 5 बजे तक लागू था, लेकिन अब सरकार के नए आदेश के बाद यह 11 फ़रवरी तक बढ़ गया है.

इन जगह नाईटकर्फ्यू लागू

अहमदाबाद
वडोदरा,
सूरत,
राजकोट,
जामनगर,
जूनागढ़,
भावनगर और गांधीनगर में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी है.

वहीं गुजरात के 19 शहरों- आणंद, नडियाद, सुरेंद्रनगर, ध्रांगढ़, मोरबी, वांकानेर, धोराजी, गोंडल, जेतपुर, कलावाड़, गोधरा, विजलपुर, नवसारी, बिलिमोरा, व्यारा, वापी, वलसाड, भरूच और अंकलेश्वर में भी नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है.

ये भी पढ़ें:

Corona Update: नहीं थम रहा मौतों का आंकड़ा, 24 घंटे में 1008 मौत, 1,72, 433 नए केस

 

Advertisement