गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी सप्ताह में दो दिन के प्रवास पर गुजरात जाएंगे. वाइब्रेंट गुजरात समिट के 20 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में पीएम मोदी शामिल होंगे. गुजरात में यह कार्यक्रम पहले 28 सितम्बर को होने वाला था लेकिन अब 27 सितंबर को होगा. इसी वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुजरात दौरा अब 27 के बदले 26 सितंबर से शुरू हो जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात प्रवास का कार्यक्रम तीसरी बार बदला गया है. पीएम मोदी अब 26 सितम्बर की शाम को गुजरात पहुंचेगे. इसके बाद 27 सितम्बर को वाइब्रेंट गुजरात समिट के 20 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में अहमदाबाद के साइंस सिटी में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद शामिल होंगे. इसके बाद वे बोडेली में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे।
बता दें कि पीएम मोदी का गुजरात जाने का कार्यक्रम पहले दो अक्टूबर को बना था. इस दौरान वे साबरमती गांधी आश्रम के रिडवलपमेंट प्रोजेक्ट का भूमिपूजन करते. जिसके बाद बोडेली में सभा को संबोधित करने वाले थे. लेकिन वाइब्रेंट गुजरात समिट के 20 साल पूर्ण होने का समारोह 27 सितंबर को तय होने के बाद बोडेली की सभा 27 सितंबर को निर्धारित की गई थी. जिसके बाद अहमदाबाद के टाउन हॉल में समिट ऑफ सक्सेस के आयोजन स्थल में 27 सितंबर को बदलाव किया गया. वहीं टाउन हॉल के बदले अब समग्र कार्यक्रम साइंस सिटी में होगा।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन
पंजाब किंग्स के खिलाड़ी हरप्रीत बरार ने शानदार प्रदर्शन किया है. वे घरेलु क्रिकेट में…
बिग बॉस 18 में इस हफ्ते एक नहीं बल्कि दो-दो इविक्शन होने वाले हैं. मिड…
मध्य प्रदेश के जबलपुर से आस्था को ठेस पहुंचाने वाला एक मामला सामने आया है।…
अल्लू अर्जुन स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' का इंतजार खत्म होने को…
मुंबई: महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन से पहले बड़ी सियासी हलचल देखने को मिली…
शाहरुख खान के साथ फिल्म जोश में नज़र आ चुके एक्टर शरद कपूर पर गंभीर…