Inkhabar logo
Google News
Gujarat: पीएम मोदी का गुजरात दौरे में तीसरी बार बदलाव, अब 26 सितंबर को जाएंगे

Gujarat: पीएम मोदी का गुजरात दौरे में तीसरी बार बदलाव, अब 26 सितंबर को जाएंगे

गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी सप्ताह में दो दिन के प्रवास पर गुजरात जाएंगे. वाइब्रेंट गुजरात समिट के 20 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में पीएम मोदी शामिल होंगे. गुजरात में यह कार्यक्रम पहले 28 सितम्बर को होने वाला था लेकिन अब 27 सितंबर को होगा. इसी वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुजरात दौरा अब 27 के बदले 26 सितंबर से शुरू हो जाएगा।

पीएम मोदी के गुजरात प्रवास का कार्यक्रम तीसरी बार बदला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात प्रवास का कार्यक्रम तीसरी बार बदला गया है. पीएम मोदी अब 26 सितम्बर की शाम को गुजरात पहुंचेगे. इसके बाद 27 सितम्बर को वाइब्रेंट गुजरात समिट के 20 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में अहमदाबाद के साइंस सिटी में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद शामिल होंगे. इसके बाद वे बोडेली में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी का गुजरात जाने का कार्यक्रम पहले दो अक्टूबर को बना

बता दें कि पीएम मोदी का गुजरात जाने का कार्यक्रम पहले दो अक्टूबर को बना था. इस दौरान वे साबरमती गांधी आश्रम के रिडवलपमेंट प्रोजेक्ट का भूमिपूजन करते. जिसके बाद बोडेली में सभा को संबोधित करने वाले थे. लेकिन वाइब्रेंट गुजरात समिट के 20 साल पूर्ण होने का समारोह 27 सितंबर को तय होने के बाद बोडेली की सभा 27 सितंबर को निर्धारित की गई थी. जिसके बाद अहमदाबाद के टाउन हॉल में समिट ऑफ सक्सेस के आयोजन स्थल में 27 सितंबर को बदलाव किया गया. वहीं टाउन हॉल के बदले अब समग्र कार्यक्रम साइंस सिटी में होगा।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

Third change in PM Modi's Gujarat tourVibrant Gujarat Summitपीएम मोदी का गुजरात दौरे में तीसरी बार बदलावप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीवाइब्रेंट गुजरात समिट
विज्ञापन