Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात में 26 दिसंबर को विजय रुपाणी की ताजपोशी, कैबिनेट में मंत्री बनने की रेस तेज

गुजरात में 26 दिसंबर को विजय रुपाणी की ताजपोशी, कैबिनेट में मंत्री बनने की रेस तेज

गुजरात में 26 दिसंबर को विजय रुपाणी एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ नितिन पटेल भी डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. 26 दिसंबर को सुबह 11 बजे गांधीनगर के सचिवालय मैदान में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन होगा. नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की खबरों के साथ ही विजय रुपाणी कैबिनेट में जगह बनाने के लिए बीजेपी विधायकों के बीच रेस तेज हो गई है.

Advertisement
gujarat cm selection
  • December 22, 2017 5:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

गांधीनगरः गुजरात में 26 दिसंबर को विजय रुपाणी एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ नितिन पटेल भी डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. 26 दिसंबर को सुबह 11 बजे गांधीनगर के सचिवालय मैदान में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन होगा. नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की खबरों के साथ ही विजय रुपाणी कैबिनेट में जगह बनाने के लिए बीजेपी विधायकों के बीच रेस तेज हो गई है. सूत्रों की मानें तो पिछली सरकार के कई मंत्रियों के हारने के बाद रुपाणी कुछ नए युवा चेहरों को अपनी कैबिनेट में शामिल कर सकते हैं. सूबे के अधिकतर बीजेपी विधायक विजय रुपाणी के कैबिनेट में शामिल होने की जोर-आजमाइश में जुटे नजर आ रहे हैं.

बताते चलें कि शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी ने ऐलान किया था कि गुजरात के मौजूदा मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ही सूबे के नए सीएम होंगे. उनके साथ मौजूदा डिप्टी सीएम नितिन पटेल उप-मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालेंगे. गांधीनगर में बीजेपी विधायक दल की बैठक में ये फैसला हुआ था, जहां दिल्ली से पर्यवेक्षक के तौर पर वित्त मंत्री अरुण जेटली और बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव सरोज पांडे गईं थीं. 18 दिसंबर को गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे जिसमें बीजेपी 99 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी थी और उसे सरकार बनाने के लिए स्पष्ट बहुमत मिला था.

गुजरात बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में रुपाणी को नेता चुने जाने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने रुपाणी की अगुवाई में राज्यपाल से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया. रुपाणी ने गुरुवार को अपनी सरकार का इस्तीफा सौंंप दिया था क्योंकि विधानसभा का कार्यकाल पूरा होने वाला था. राज्यपाल ने इस्तीफे के बाद अगली सरकार के गठन तक रुपाणी को ही कार्यवाहक सीएम घोषित किया था.

गांधीनगर में रुपाणी के शपथग्रहण की तारीख तय होने के बाद बीजेपी की अगली सरकार में बनने वाले मंत्रियों की लिस्ट पर पार्टी में कवायद शुरू हो गई है और माना जा रहा है कि गुजरात के मंत्रियों की लिस्ट दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की मंजूरी के बाद ही फाइनल होगी. विजय रुपाणी के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के तमाम नेता पहुंचेंगे.

गुजरात चुनाव रिजल्ट 2017: जनता की महिमा अपार, बीजेपी को हारने ना दिया पर एग्जिट पोल को बना दिया बेकार

 

 

Tags

Advertisement