अहमदाबाद. लोकसभा चुनाव 2019 के चुनावी माहौल में गुजरात से एक बड़ी खबर आ रही है. गुजरात भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष जीतू वघानी के बेटे मीत वघानी को कॉलेज एग्जाम में नकल करते हुए पकड़ा गया है. हालांकि अभी तक इस बारे में पूरी जानकारी नहीं मिली है, लेकिन बताया जा रहा है कि जीतू वघानी के बेटे को गुजरात के भावनगर में गुरुवार को परीक्षा के दौरान नकल करते पाया गया है. जीतू वघानी भावनगर से ही विधायक हैं और गुजरात बीजेपी के चीफ हैं.
टाइम्स नाउ की खबर के मुताबिक गुजरात बीजेपी प्रमुख जीतू वघानी का बेटा कॉलेज परीक्षा में नकल करते पाया गया है. जीतू वघानी के बेटे का नाम मीत वघानी है. चुनावी माहौल में यह चौंकाने वाली खबर बीजेपी के लिए मुश्किल भरी हो सकती है. चुनाव के वक्त कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियां बीजेपी को इस खबर पर घेर सकती हैं.
जीतू वघानी 2016 से गुजरात में भाजपा के प्रमुख है. वे दो बार भावनगर पश्चिम से विधायक रह चुके हैं. जीतू वघानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाते हैं. विजय रूपाणी को जब गुजरात को मुख्यमंत्री बनाया गया तो बीजेपी अध्यक्ष पद की जगह खाली हुई थी. उसी समय जीतू वघानी को गुजरात बीजेपी प्रमुख का पद दिया गया.
आपको बता दें कि देशभर में लोकसभा चुनाव की वोटिंग 11 अप्रैल से शुरू हो रही है. गुजरात में 23 अप्रैल को एक ही चरण में मतदान होना है. गुजरात में कुल 26 लोकसभा सीटे हैं जिनमें कांग्रेस, बीजेपी के अलावा एनसीपी भी सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…